Sonipat Murder News: पत्नी ने की पति की हत्या...पोर्न वीडियो देखकर संबंध बनाने के लिए करता था मजबूर, तो प्राइवेट पार्ट दबाकर मार डाला
Private Part Dabakar Hatya: सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। महिला का आरोप है कि उसका पति पोर्न फिल्म देखकर संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था, जिससे परेशान होकर उसने पति के प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या (Private Part Dabakar Hatya) कर दी।

Sonipat Murder News
Private Part Dabakar Hatya: सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। महिला का आरोप है कि उसका पति पोर्न फिल्म देखकर संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था, जिससे परेशान होकर उसने पति के प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या (Private Part Dabakar Hatya) कर दी।
प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। इस दौरान प्रेमी महिला के पति के छाती पर चढ़कर उसका तकिए से मुंह दबा दिया, तो महिला ने अपने ही पति के प्राइवेट पार्ट को दबाकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसका प्रेमी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
संदिग्ध हालत में मिली थी लाश
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रामकिशन के रूप में की गई है, जो कि ककना गांव का रहने वाला था और कामी रोड पर स्थित गार्डन में चौकीदार का काम करता था। गार्डन परिसर में ही किराए का मकान लेकर अपने परिवार को साथ रह रहा था। मंगलवार को उसकी लाश संदिग्ध हालत में मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शक के आधार पर रामकिशन की पत्नी सरिता को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।
पोर्न वीडियो देखकर संबंध बनाने को करता था मजबूर
आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति रामकिशन अक्सर गांजा पीया करता था। इतना ही नहीं वह हमेशा पोर्न वीडियो देखता था और वैसे ही संबंध बनाने को मजबूर भी करता था, जिससे वह परेशान हो चुकी थी। 5 जनवरी की शाम सरिता ने जब रामकिशन से 3 हजार रूपए मांगे, तो उसने देने से इनकार कर दिया और झगड़ा किया। इसके बाद गांजा पीकर उसके साथ संबंध भी बनाए । जिसके बाद सरिता ने हत्या की प्लानिंग बनाई।
आरोपी महिला गिरफ्तार, प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस
5 जनवरी की रात सरिता ने अपने प्रेमी सतपाल को बुला लिया, जो उसके घर के पास ही किराए के मकान में रहता है। इसके बाद रामकिशन जब सो रहा था, तभी सतपाल उसके सीने पर चढ़ गया है और तकिए से उसका मुंह दबा दिया। इस दौरान सरिता ने रामकिशन के प्राइवेट पार्ट दबा दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सरिता को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। वहीं उसका प्रेमी सतपाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
