Amroha News: स्मैक तस्करी का पर्दाफाश: 2 सिपाही सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, कार से की जाती थी...
Smack Taskari Ka Pardafas: अमरोहा: उत्तर प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में अमरोहा की सैदनगली पुलिस और विशेष कार्य बल (SOG) ने स्मैक तस्करी के मामले में 2 सिपाही के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Smack Taskari Ka Pardafas: अमरोहा: उत्तर प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में अमरोहा की सैदनगली पुलिस और विशेष कार्य बल (SOG) ने स्मैक तस्करी के मामले में 2 सिपाही के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
2 पुलिसकर्मी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
अमरोहा की सैदनगली पुलिस और विशेष कार्य बल (SOG) ने स्मैक तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने स्मैक तस्करी के मामले में 2 पुलिसकर्मियों के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक कार और 3490 रुपए नगद जब्त किया है। इसके साथ ही टीम ने गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरु कर दी है।
स्मैक को दिल्ली में बेचने की थी प्लानिंग
टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमरोहा में स्मैक तस्करी का एक बड़ा गिरोह एक्टिव है। जिसके बाद टीम ने जांच पड़ताल शुरु की। इस दौरान पता चला कि इस गिरोह में दो सिपाही योगेश कुमार और आशु सैनी भी शामिल है, जो कि ढबारसी चौकी में तैनात है। दोनों सिपाहियों ने आरोपियों के कहने पर स्मैक लुटने का प्लान बनाया था और 19 अप्रैल को दबिश देकर स्मैक लूट लिया था। जिसे वह दिल्ली में बेचने का प्लान बना रहे थे।
सिपाही के कार में की जाती थी स्मैक की तस्करी
बताया जा रहा है कि सिपाही योगेश कुमाार के कार में स्मैक की तस्करी की जाती थी। स्मैक की तस्करी कर वह पैसे आपस में बांट लिया करते थे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो सिपाहियों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक कार और 3490 रुपए नगद जब्त किया है।
