Begin typing your search above and press return to search.

शिखर धवन को ED ने किया तलब: अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा मामला, जानिये क्या है इसमें 'गब्बर' की भूमिका?

भारतीय टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया है।

शिखर धवन को ED ने किया तलब: अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा मामला, जानिये क्या है इसमें गब्बर की भूमिका?
X
By Ashish Kumar Goswami

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, जिन्हें उनके प्रशंसक गब्बर के नाम से जानते हैं, एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के घेरे में आ गए हैं। ईडी ने उन्हें एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप 'वन एक्स बेट' से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। बताया जा रहा है कि, धवन से यह पूछताछ उनके द्वारा ऐप के विज्ञापन करने को लेकर हो रही है।

क्या है पूरा मामला?

ईडी की जांच 'वन एक्स बेट' (1XBET) नाम के एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप पर चल रही है। यह ऐप कथित तौर पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों में शामिल है। जांच में सामने आया है कि इस ऐप का नेटवर्क काफी बड़ा है और इसमें कई हाई-प्रोफाइल चेहरे भी शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, 39 वर्षीय शिखर धवन का नाम इस मामले में इसलिए सामने आया क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप का प्रचार किया था। ईडी यह समझना चाहती है कि धवन की भूमिका केवल विज्ञापनों तक सीमित थी या उनके कोई और वित्तीय लेन-देन भी इस ऐप से जुड़े हुए हैं। एजेंसी, मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज कर रही है ताकि मामले की गहराई तक जाया जा सके।

सुरेश रैना से भी हुई थी पूछताछ

यह पहला मामला नहीं है जब किसी क्रिकेटर से इस तरह के ऐप को लेकर पूछताछ हुई हो। इससे पहले, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को भी ईडी ने इसी मामले में समन भेजा था। उनसे भी 'वन एक्स बेट' से उनके संबंधों और प्रचार से हुई कमाई को लेकर घंटों तक पूछताछ की गई थी।

सरकार का सख्त रुख

भारत सरकार ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़े खतरों को लेकर काफी गंभीर है। हाल ही में, केंद्र सरकार ने वास्तविक पैसे वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक नया कानून पारित किया है। इस कानून का मकसद आम लोगों को आर्थिक नुकसान और लत जैसी समस्याओं से बचाना है। ईडी की यह कार्रवाई भी सरकार के इसी रुख का एक हिस्सा मानी जा रही है।


अधिकारियों का मानना है कि अगर बड़े खिलाड़ियों और सेलिब्रिटीज को ऐसे मामलों में जिम्मेदार ठहराया जाता है, तो इससे ऑनलाइन सट्टेबाजी उद्योग पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और आम जनता भी ऐसे ऐप्स के धोखे में आने से बचेगी। फिलहाल, शिखर धवन से ईडी की पूछताछ जारी है और यह देखना बाकी है कि जांच में क्या नए खुलासे सामने आते हैं।

Next Story