Gajipur Crime News: स्कूल में भीड़े छात्र के दो गुट: जमकर हुई चाकूबाजी, एक छात्र की मौत, छात्रा को लेकर...
School Me Chakubaji: गाजिपुर: उत्तर प्रदेश में गाजिपुर के सनबीम स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छात्रों के दो गुट आपस में भीड़ गए। इस दौरान एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं तीन छात्र घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

School Me Chakubaji: गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के सनबीम स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छात्रों के दो गुट आपस में भीड़ गए। इस दौरान एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं तीन छात्र घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
चाकू लगने से छात्र हुआ लहूलुहान
यह पूरी घटना सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल की है। बताया जा रहा है कि छात्रों का दो गुट स्कूल में तीसरे पीरियड की घंटी बजने के बाद वाशरुम गए थे। जहां छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस दौरान 9वीं कक्षा के छात्र ने 10वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सीने में चाकू लगने से छात्र लहूलुहान होकर गिर गया। जिसके बाद स्कूल स्टॉफ उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चाकू से ताबड़तोड़ किया हमला
बताया जा रहा है कि 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला आदित्य वर्मा सोमवार सुबह स्कूल पहुंचा था। तीसरे पीरियड की घंटी बजने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ वाशरुम गया था, तभी 9वीं कक्षा का छात्र भी अपने दोस्तों के साथ वहां पर पहुंच गया। फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, तभी 9वीं कक्षा के छात्र ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस चाकूबाजी में छात्र लहूलुहान होकर गिर पड़ा। जिसके बाद स्कूल के स्टाफ ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्कूल की एक छात्रा को लेकर हुआ विवाद
वहीं तीन छात्र भी इस घटना में घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्कूल की एक छात्रा को लेकर यह विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस का इस मामले में कोई भी बयान सामने नहीं आया है। इस मामले में ASP सिटी ज्ञानेद्र प्रसाद का कहना है कि घटना के बाद स्कूल में छुट्टी दे दी गई है। स्कूल स्टाफ और मौके पर मौजूद छात्रों से बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल मृतक के परिजनों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
