Delhi Schools Bomb Threat: राजधानी के पांच स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी, तीन दिन में 10 स्कूल निशाने पर, पूर्व CM ने सरकार पर साधा निशाना
School Ko Bomb Se Udane Ki Dhamki: दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों (Bomb Se Udane Ki Dhamki) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह एक बार फिर पांच प्रमुख स्कूलों को ईमेल के जरीए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former CM Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

School Ko Bomb Se Udane Ki Dhamki: दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों (Bomb Se Udane Ki Dhamki) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह एक बार फिर पांच प्रमुख स्कूलों को ईमेल के जरीए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former CM Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
इन स्कूलों को मिली धमकी
दिल्ली के जिन स्कूलों को धमकी (School Ko Dhamki) मिली है उममें द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास का मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय शामिल है। सभी स्कूलों को तत्काल खाली करवा लिया गया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्कॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची औक स्कूल परिसरों की गहन तलाशी शुरु कर दी गई। हालांकि, शुरुआती जांच में किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन जांच जारी है।
आरडीएक्स और आईईडी से धमाके की धमकी
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में दिल्ली के 10 से अधिक स्कूलों और एक कॉलेज को इसी तरह की धमकियां (School Ko Udane Ki Dhamki) मिल चुकी है। सोमवार को चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Se Udane Ki Dhamki) दी गई थी। मंगलवार को भी डीयू के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल के भी आरडीएक्स और आईईडी से धमाके की धमकी मिली थी।
धमकी भेजने वाले की पहचान में जुट टीम
पुलिस के अनुसार, अब तक की सभी धमकियों (Dhamki) में मेल की भाषा और पैटर्न लगभग एक जैसे हैं। इससे संकेत मिल रहा है कि संभवतः किसी एक शरारती तत्व या साइबर गिरोह द्वारा ये फर्जी ईमेल भेजे जा रहे हैं। साइबर सेल और स्पेशल सेल की टीमें धमकी भेजने वाले की पहचान में जुट गई हैं। तकनीकी विश्लेषण के जरिए मेल सर्वर, आईपी ऐड्रेस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक ट्रेस की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
स्कूल प्रशासन की अभिभावकों से अपील
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हम किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं कर सकते। बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। ये धमकियां भले ही फर्जी साबित हो रही हों, लेकिन हम हर बार पूरी जांच कर रहे हैं।" स्कूल प्रशासन ने भी अभिभावकों से अपील की है कि वे अफवाहों से घबराएं नहीं। साथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री का सरकार पर हमला
दिल्ली की स्कूलों को लगातार मिल रही बम से उड़ाने की धमकी से अब सियासी पारा भी हाई हो गया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लगातार तीसरे दिन आज फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की न तो गृहमंत्री अमित शाह जी तो कोई चिंता है और न ही उनकी चार चार इंजन वाली सरकारों को। दिल्ली को जंगलराज बनाने पर बीजेपी तुली है।
