Satta King aur Bharata: करोड़ों के सट्टा का भंडाफोड़, हर एक बाॅल पर लग रहा था पैसा, पुलिस ने रेड कार्रवाई कर 4 को पकड़ा
Satta King aur Bharat: पुलिस ने क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले वाले आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से नगदी समेट सटटे का पूरा सेटअप भी जब्त किया है।

Satta King aur Bharat: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर पुलिस ने क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करोड़ों की सट्टा-पट्टी सहित सट्टे का सेटअप भी बरामद किया है। सटोरियों के द्वारा व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर हर एक बाॅल, बैटिंग और फिलडिंग पर सट्टा खिलाया जा रहा था। पुलिस ने रेड़ कार्रवाई कर इन आरोपियों को कपड़ा है।
दरअसल, थाना कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि सरगुजा साइकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता अपने घर के कमरे मे ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। इस सूचना पर एसपी योगेश पटेल ने पुलिस टीम कों सख़्ती से कार्रवाई किये जाने के दिशा निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने रेड कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और मकान के अंदर प्रवेश कर तीन व्यक्ति को पकड़ा गया। प्लास्टिक टेबल पर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक, क्यूआर स्टैण्ड, मोबाइल, रजिस्टर, पैसा, व अन्य सामान रख कर एलईडी टीव्ही जब्त किया गया। तीनों आरोपी क्रिकेट लिग मैच देखते मिले। तीनों से नाम पूछने पर अपना नाम राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की आत्मज प्रयाग राज अग्रवाल (27 वर्ष) साकिन बिलासपुर चौक, श्रीकांत अग्रवाल 46 साल महामाया रोड सुदामा होटल निवासी, राहुल कुमार सोनी 23 साल चांदनी चौक शास्त्री नगर थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताये।
संदेहियो से घटना के सम्बन्ध में बारिकी से पूछताछ करने पर सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खेलना व खिलाना स्वीकार किये। राहुल अग्रवाल ने सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा बनाये गये ग्रुप में सदस्यों के साथ मिलकर ऑनलाईन सट्टा प्लेटफार्म में जीत हार व लेन देन करना बताये। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कमरे में रखे सामानों के संबंध में पूछताछ करने पर खेलने वाले एवं अन्य लोगों से आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति लेकर उनके नाम से विभिन्न बैंकों में खाता खोलकर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक व मोबाइल सिम, गुगल पे, पेटीएम का उपयोग कर पैसा रूपये का लेन देन करना स्वीकार किये।
आरोपियों के कब्जे से 234 नग एटीएम कार्ड, विभिन्न कम्पनी का सिम 77 नग, चेकबुक 78 नग, मोबाइल फोन 73 नग, पासबुक 81 नग, स्कैनर 8 नग, अलग-अलग व्यक्तियों का आधार कार्ड 13 नग, पेन कार्ड 4 नग, रकम जमा पावती 7 नग, आनलाईन सट्टा पट्टी का बही खाता छोटे बड़े डायरी रजिस्टर में लिखा 22 नग, नगदी रकम 154100 रूपये कुल मशरुका 20 लाख रुपये बरामद किया गया है।
थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 38/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 एवं 336(3), 338, 61(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले मे चारो आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।