Begin typing your search above and press return to search.

Red Fort Kalash Theft: क्राइम ब्रांच के हाथ लगी बड़ी सफलता: लाल किला परिसर से चोरी 1 करोड़ का कलश मिला, चोर ने कहा- एक कलश नहीं बल्कि....

Lal Kila Se 1 Crore Ka Kalash Chori: नई दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किले से चोरी हुए 1 करोड़ के कलश को क्राइम ब्रांच ने बरामद कर लिया है। साथ ही क्राइम ब्रांच ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिससे दो और कलश के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Red Fort Kalash Theft: क्राइम ब्रांच के हाथ लगी बड़ी सफलता:  लाल किला परिसर से चोरी 1 करोड़ का कलश मिला, चोर ने कहा- एक कलश नहीं बल्कि....
X

Red Fort Kalash Theft

By Chitrsen Sahu

Lal Kila Se 1 Crore Ka Kalash Chori: नई दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किले से चोरी हुए 1 करोड़ के कलश को क्राइम ब्रांच ने बरामद कर लिया है। साथ ही क्राइम ब्रांच ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिससे दो और कलश के बारे में पूछताछ की जा रही है।

धार्मिक अनुष्ठान से चोरी हुआ कलश

बता दें कि लाल किले के 15 अगस्त पार्क में जैन समुदाय के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। इसी धार्मिक अनुष्ठान के दौरान 3 सितंबर को कलश को चोरी कर लिया गया था। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में की गई। पुलिस ने भी शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरु की।

बड़ी ही चतुराई से दिया घटना को अंजाम

पुलिस ने जब आस पास लगे सीसीटीवी चेक किए तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। सीसीटीवी में एक व्यक्ति धोती पहनकर धार्मिक भेषभुषा में वहां पर पहुंचता है और मौके का फायदा उठाकर बड़ी ही चतुराई से कलश को उठाकर रफू चक्कर हो जाता है।

आरोपी ने एक नहीं तीन कलश चोरी किए थे

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की तो बताया कि उसने एक नहीं बल्की तीन कलश चोरी किए थे। वहीं पुलिस अब दो अन्य कलश की तलाश में छापेमारी कर रहा है।

कलश में जड़े हुए हैं किमती आभूषण

चोरी हुआ कलश कोई आम कलश नहीं था बल्की जैन समाज के धार्मिक अनुष्ठान का अहम हिस्सा था। यह पूरा कलश सोने का बना था। जिसका वजन 760 ग्राम था। इस कलश में 150 ग्राम सोना, हीरा, पन्ना और वाणिक्य जड़ा हुआ था। फिलहाल क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर एक कलश को बरामद कर लिया है। बाकी दो कलश की तलाश जारी है।

Next Story