Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan News : हृदयविदारक घटना ! माँ ने अपने तीन मासूमों के साथ घर के टांके में की आत्महत्या, कारण अज्ञात

rajsthan news : बालोतरा जिले के जसोल थाना क्षेत्र के टापरा गांव केरला प्याऊ के पास एक विवाहिता ने अपने दो बेटों और छह माह की मासूम बेटी के साथ आत्महत्या कर ली.

Rajasthan News :  हृदयविदारक घटना ! माँ ने अपने तीन मासूमों के साथ घर के टांके में की आत्महत्या, कारण अज्ञात
X
By Meenu Tiwari

balotara sucide news : राजस्थान में आज एक बेहद दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है. एक विवाहिता ने अपने दो बेटों और छह माह की बेटी के साथ घर के टांके में आत्महत्या कर ली. विवाहिता ने ऐसा क्यों किया इस बात का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है.


मिली जानकारी के बालोतरा जिले के जसोल थाना क्षेत्र के टापरा गांव केरला प्याऊ के पास एक विवाहिता ने अपने दो बेटों और छह माह की मासूम बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. इस दर्दनाक घटना ने टापरा गांव सहित पूरे बालोतरा क्षेत्र को सदमे और शोक में डुबो दिया है.


जानकारी के अनुसार, यह घटना आज सुबह की है. महिला ने पहले अपने तीन मासूम बच्चों (दो बेटे और एक छह माह की बेटी) को घर के पास बने पानी के टांके में फेंक दिया. इसके बाद, महिला ने खुद भी टांके में कूदकर मौत को गले लगा लिया. यह घटना स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों के लिए एक सदमे की स्थिति बन गई, क्योंकि किसी को भी इस तरह के भयावह कदम की उम्मीद नहीं थी.

पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया

घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मिलते ही जसोल थाना पुलिस तुरंत थानाधिकारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि टांके में गिरे सभी चार शवों (विवाहिता और तीनों बच्चे) को बाहर निकालने के लिए परिजनों और स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है. इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


आत्महत्या के कारण और गहन जांच

स्थानीय पुलिस ने घटना की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि महिला द्वारा उठाए गए इस चरम कदम के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव या किसी अन्य कारण की संभावना पर जांच कर रही है.


Next Story