Begin typing your search above and press return to search.

Rajnandgaon News: जज बनकर डिजिटल अरेस्ट, दो लोगों से 2 करोड़ की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार...

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ में डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ की ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ठगों के द्वारा बुजुर्ग महिला और युवा व्यापारी से धोखाधड़ी की थी।

Rajnandgaon News: जज बनकर डिजिटल अरेस्ट, दो लोगों से 2 करोड़ की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार...
X
By Sandeep Kumar

Rajnandgaon News: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ठगी के चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के द्वारा पहले डिजिटल अरेस्ट किया जाता था, फिर खुद को सीबीआई अधिकारी व जज बताकर मनी लॉन्ड्रिंग केश में फंसाने की धमकी देकर ठगी की जाती थी। आरोपियों ने बुजुर्ग महिला और व्यापारी से 2 करोड़ की ठगी की थी।

पहला मामला थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव की है। साइबर फ्रॉड द्वारा फर्जी सीबीआई अधिकारी व जज बनकर बुजुर्ग महिला को मनी लॉन्ड्रिग केश में संलिप्त होने का भय दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर 79,69,047/- (अनयासी लाख उनहत्तर हजार सैंतालीस) की ठगी की गई।

दूसरे मामले में शेयर टेड्रिंग के मामलों में साइबर अपराधियों द्वारा युवा व्यापारी को फर्जी वेबसाइट लिंक भेजकर ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर 1,21,53,590/- (एक करोड़ ईक्कीस लाख तिरेपन हजार पांच सौ नब्बे) की ठगी की गई। सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना कोतवाली द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये 4 आरोपियों को गुरूग्राम हरियाणा, मध्यप्रदेश सिहोर व इंदौर क्षेत्र से धर दबोचा गया। दोनों प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, आधार, पैन कार्ड एवं 05 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया।

आरोपी

(01) राधे श्याम पिता धनाराम उम्र 20 वर्ष निवासी कुश्लावा जिला जोधपुर (राजस्थान)

(02) धीरज सिंग पिता गुलाब सिंग उम्र 34 वर्ष, निवासी अंजनी नगर, काजीखेड़ी थाना पार्वती (म.प्र.)

(03) अरविन्द्र ठाकुर पिता मनोज सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी मुकाती कॉलोनी बैंग ऑ बड़ोदा के पास कनौद रोड़ आष्टा जिला सिहौर थाना आस्ठा।

(04) डिम्पल सिंह यादव पिता रणबिर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी भिण्डावास जिला झज्जर थाना छुछकवास

एसपी राजनांदगांव अंकिता शर्मा के निर्देश पर संयुक्त टीम गठित कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। सायबर सेल द्वारा पीड़ितों के बैंक मनीट्रेल और आरोपियों के बैंक डिटेल व अन्य तकनीकी मदद से जानकारी इकट्ठा कर गुरूग्राम हरियाणा व मध्यप्रदेश के सिहोर व इंदौर रवाना किया गया था।

डिजिटल अरेस्ट के 1 आरोपी व शेयर टेड्रिंग के मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया। दोनों प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, आधार, पैन कार्ड एवं 05 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया।



Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story