Begin typing your search above and press return to search.

Rajnandgaon News: कार में हो रही थी तस्करी: शराब सहित 7 लाख का सामान जब्त, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Car Se Shrab Taskari: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस की ओर से अवैध नशा के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार से लाखों रूपए की अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों (Car Se Shrab Taskari) को भी गिरफ्तार किया है, जो कि कार से शराब तस्करी कर रहे थे।

Rajnandgaon News: कार में हो रही थी तस्करी: शराब सहित 7 लाख का सामान जब्त, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
X

Rajnandgaon New

By Chitrsen Sahu

Car Se Shrab Taskari: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस की ओर से अवैध नशा के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार से लाखों रूपए की अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों (Car Se Shrab Taskari) को भी गिरफ्तार किया है, जो कि कार से शराब तस्करी कर रहे थे।

शराब का बड़ा जखीरा बरामद

यह पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो शराब तस्कर को घेराबंदी में पकड़ा है, जो की कार से शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने कार से शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

पुलिस को देखकर भागने लगे तस्कर

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को 5 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुमड़बोड़ से राजनांदगांव की ओर एक कार जा रही है, जिसके अंदर भारी मात्रा में शराब भरी हुई है। सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने बसंतपुर थाना प्रभारी ऐमन साहू के नेतृत्व में आरके नगर चौक के पास कार को जब रोकने का इशारा किया तो कार चालक पुलिस को देखकर भागने लगा।

7 लाख से ज्यादा का सामान बरामद

आखिरकार पुलिस ने ठाकुरटोला गांव के पास घेराबंदी करके कार को पकड़ लिया, जिसके अंदर से 3 लाख 38 हजार रूपए की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही पुलिस ने बोरसी के रहना वाले मनोज आचार्य और धमधा में रहने वाले रोशन साहू को भी पकड़ा। वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जा रही है। पुलिस ने शराब, कार और दो मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 7 लाख 46 हजार 414 रूपए आंकी गई है।

Next Story