Rajasthan News : रिटायर्ड फौजी बना थड़की ससुर... बहु को नहाते हुए ताड़ते रहा फिर बेड पर धकेल कर दी सारी हदें पार
Rajasthan NEWS : राजस्थान के रामगंजमंडी में एक ससुर जो एक रिटायर्ड फौजी है उसने बेटे की गैर मौजूदगी में अपनी ही बहु को हवस का शिकार बना डाला.

Rajasthan NEWS : राजस्थान में एक ससुर की हरकत जानकर आपका भी सर चकराने लगेगा. एक तो रिटायर्ड फौजी ऊपर से ऐसी शर्मनाक हरकत... जी हां ये कोई सोशल मीडिया स्टोरी या फिर क्राइम पेट्रोल की स्टोरी नहीं बल्कि सच्ची घटना है. यहां एक ससुर की नजर अपनी ही बहु पर डोल गई. हद तो तब पार हो गई जब ससुर बहु को नहाते हुए ताड़ता था. इसके बाद भी मन नहीं भरा को ससुर ने उसकी अस्मत ही लूट डाली.
राजस्थान के रामगंजमंडी में एक ससुर जो एक रिटायर्ड फौजी है उसने बेटे की गैर मौजूदगी में अपनी ही बहु को हवस का शिकार बना डाला. बेटा जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है और बहु ससुराल में रहती हूं. सास खैराबाद समिति की प्रधान हैं. जो कि अक्सर काम से बाहर रहती हैं. जबकि 55 साल के ससुर सेना से रिटायर्ड हैं. वो घर पर बहु के साथ रहता था. अमूमन घर पर बहु और ससुर ही रहते हैं.
बेड पर धकेला और रेप की कोशिश
बहु ने बताया कि, वो जब-जब बाथरूम जाती पीछे से ससुर भी आ जाता. फिर बाथरूम से ताड़ते रहता है. एक दिन तो ससुर ने हद ही पार कर दी. उसने अकेला पाकर बहु को पीछे से जकड़ लिया. फिर बेड पर धकेला और रेप की कोशिश की. बहू ने शोर मचाया और ससुर को धक्का मारकर वहां से भाग गई. उसके बाद सीधे पति को फोन किया और ससुर की करतूत बताई. बाद में थाने में जाकर बहू ने ससुर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. पीड़िता का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी में देरी हुई. घटना के बाद पीड़िता अपने मायके लौट गई और वहां से न्याय की मांग करती रही. परिवार ने जब एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से नाराज होकर पीड़िता और उसके परिवार ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया था. दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
