Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan News : फिर मिला नीले ड्रम में एक मृत पति का शव... पत्नी और उसके बच्चे घर से गायब

Rajasthan News : घटना खैरथल तिजारा के किशनगढ़ बास स्थित आदर्श कॉलोनी की है. पुलिस को एक मकान से बदबू आने की खबर मिली, तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घर की छत पर एक नीले ड्रम में एक युवक का शव मिला.

Rajasthan News : फिर मिला नीले ड्रम में एक मृत पति का शव... पत्नी और उसके बच्चे घर से गायब
X
By Meenu Tiwari

Rajasthan News : फिर से एक पति की हत्या कर उसे नीले ड्रम में भर दिया गया और जीवन के हर सुख दुःख में साथ देने का वादा करने वाली पत्नी बच्चों के साथ घर से गायब है. हत्या किसने की और घर से पत्नी बच्चे कैसे गायब है इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. घटना राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले की है

ज्ञात हो की राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नीले ड्रम में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतक युवक यूपी का रहने वाला था और यहां पर किराए के मकान में तीन बच्चों और पत्नी के साथ रहता था. घटना के बाद युवक की पत्नी और उसके बच्चे घर से गायब हैं. युवक की हत्या किसने की और उसका शव कितने दिनों में ड्रम में रखा हुआ था. इन सब सवालों के जवाब पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


घटना खैरथल तिजारा के किशनगढ़ बास स्थित आदर्श कॉलोनी की है. पुलिस को एक मकान से बदबू आने की खबर मिली, तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घर की छत पर एक नीले ड्रम में एक युवक का शव मिला. मृतक युवक की पहचान हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि वह किशनगढ़ बास क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर काम करता था और डेढ़ महीने पहले उसने किराए पर मकान लिया था. पुलिस ने बताया कि युवक अपने तीन बच्चों व पत्नी के साथ यहां रहता था. जिस नीले ड्रम में युवक का शव मिला है, उसके ऊपर एक पत्थर रखा हुआ था. युवक की हत्या किसने की व उसका शव कितने दिनों से ड्रम में रखा हुआ था. अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है.

घर से पत्नी और उसके बच्चे गायब

पुलिस मृतक के परिजनों से भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद से हंसराज की पत्नी और बच्चे घर से गायब हैं. पुलिस उनकी जांच पड़ताल में जुटी है. मामले की जांच पड़ताल के लिए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है. नील ड्रम में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.


Next Story