Begin typing your search above and press return to search.

Raipur SIR News: राजधानी में BLO के साथ मारपीट: फॉर्म मिलने में देरी होने पर खड़ा हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

BLO Ke Sath Marpi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान BLO से गाली-गलौज कर मारपीट (BLO Ke Sath Marpi) का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने सिर्फ इसलिए BLO की पिटाई कर दी क्योंकि SIR फॉर्म समय पर उसके घर नहीं पहुंच पाया था।

Raipur SIR News: राजधानी में BLO के साथ मारपीट: फॉर्म मिलने में देरी होने पर खड़ा हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
X
By Chitrsen Sahu

BLO Ke Sath Marpi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान BLO से गाली-गलौज कर मारपीट (BLO Ke Sath Marpi) का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने सिर्फ इसलिए BLO की पिटाई कर दी क्योंकि SIR फॉर्म समय पर उसके घर नहीं पहुंच पाया था।

कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन

यह पूरा मामाला काली माता वार्ड का है, यहां एक महिला ने BLO के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना लिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इधर अब प्रशासन इस मामले में कार्रवाई की तैयारी में है।

स्थानीय लोगों के साथ प्रशासनिक कर्मचारियों में नाराजगी

जानकारी के मुताबिक, महिला ने BLO से SIR फॉर्म घर पहुंचाने की मांग की थी, लेकिन जब समय पर फॉर्म घर नहीं पहुंची तो वो गुस्से से आग बबुला हो गई और उसके साथ गाली-गलौज करने लगी। इतना ही नहीं देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और महिला ने BLO पर हमला कर दिया। BLO के साथ ही मारपीट को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासनिक कर्मचारियों में भी नाराजगी है।

एसआईआर की समय सीमा बढ़ी

वहीं आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एसआईआर समय-सीमा को बढ़ा दिया है। आयोग ने नया शेड्यूल जारी करते हुये समय सीमा को 7 दिनों तक बढ़ा दिया है। अब यह प्रक्रिया 11 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, आयोग ने पूर्व आदेश को निरस्त कर नया शेड्यूल जारी किया है।

पूरी प्रक्रिया अब संशोधित तारीखों के आधार पर ही होगी। जिन राज्यों में एसआईआर जारी हैं उनमें छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल है।

बता दे कि इससे पहले एसआईआर प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर तक थी। अब 7 दिन बढ़ाने पर यह तिथि 11 दिसंबर हो गई है। नये शेड्यूल के मुताबिक, 11 दिसंबर गुरूवार तक घर घर सत्यापन।

Next Story