Raipur Crime News: विदेश से लाया था गांजा, शराब के नशे में बिलासपुर की जगह पहुंच गया रायपुर, फिर CIB ने धर दबोचा!
Raipur Railway Ganja Taskar Girftar : रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) आरपीएफ की क्राइम ब्रांच विंग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, रायपुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ की क्राइम ब्रांच विंग ने विदेशी गांजा के साथ एक युवक को पकड़ा है। जिसके कब्जे से 3 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद किया गया है।

Raipur Railway Ganja Taskar Girftar : रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) आरपीएफ की क्राइम ब्रांच विंग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, रायपुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ की क्राइम ब्रांच विंग ने विदेशी गांजा के साथ एक युवक को पकड़ा है। जिसके कब्जे से 3 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद किया गया है।
चेकिंग के दौरान पकड़ाया आरोपी
जानकारी के मुताबिक, प्रभारी निरीक्षक निशा भोई सीआईबी रायपुर साथ/उनि बी आर साहू और बल सदस्य तथा आबकारी विभाग के निरीक्षक वैभव मित्तल और अधिकारी दल बल के साथ महानिरीक्षक सह प्रमुसुआयुक्त/रेसबु/बिलासपुर के मार्ग दर्शन में रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दैरान एक युवक प्लेटफॉर्म नंबर एक पर दुर्ग की ओर से दो बैग लेकर आ रहा था, जिसे शक के आधार पर पकड़ा गया और उसे कार्यालय में लाकर आबकारी अधिकारी और रायुपर सीबीआई ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम हरिओम मिश्रा पिता आनंद मिश्रा बताया, जो कि बिहार के मोतिहारी जिले के सुगोली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगांव गांव का रहने वाला है।
3,84,250 रुपए आंकी गई गांजे की कीमत
पुलिस ने जब शक के आधार पर उसके पास मौजूद दोनों बैगों की तलाशी ली तो उसमें से गांंजे से भरा 15 पैकेट निकला, जिसका वजन 15.370 किलोग्राम का था। जिसकी अनुमानित कीमत 3,84,250 रुपए आंकी गई है। वहीं पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा को नेपाल से भारत लेकर आया था। जिसे वह पटना से रायपुर साउथ बिहार एक्सप्रेस से बिलासपुर लेकर जा रहा था। सफर के दौरान उसने शराब पी ली थी, जिसकी वजह से वह बिलासपुर के जगह रायपुर पहुंच गया। यहां से वो बिलासपुर जाने की फिराक में था उससे पहले ही रायपुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ की क्राइम ब्रांच विंग ने उसे धर दबोचा।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ आबकारी विभाग ने एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए गांजा को जब्त किया और वैधानिक कार्रवाई की लिए आबकारी विभाग वृत्त गंज रायपुर ले जाया गया, जहां आरोपी के खिलाफ अपराझ क्रमांक 113/2025 धारा 20 (ब) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
