Begin typing your search above and press return to search.

एक्शन में रायपुर पुलिस: तड़के सुबह दरवाजे पर खड़े जवानों को देखकर लोगों के उड़े होश, कार्रवाई से हड़कंप...

Raipur Police in action: सुबह-सुबह पुलिस को अपने दरवाजे में खड़े देखकर लोगों के होश उड़ गये। पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में रह रहे लोगों की जांच की। इनमें बिना सूचना के मकानों में रह रहे लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

एक्शन में रायपुर पुलिस: तड़के सुबह दरवाजे पर खड़े जवानों को देखकर लोगों के उड़े होश, कार्रवाई से हड़कंप...
X
By Sandeep Kumar

Raipur Police in action: रायपुर। राजधानी पुलिस इन दिनों एक्शन मोड पर है। शहर के बाहरी इलाकों में बने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनियों में अवैध तरीके से रह रहे लोगों के खिलाफ छापामार कार्रवाई जारी है। आज सुबह पांच बजे बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड में एसएसपी, 6 ASP, सीएसपी, डीएसपी, निगम के कर्मचारी समेत 200 जवान पहुंचे और चैकिंग अभियान किया। इस दौरान पुलिस को तड़के सुबह अपने दरवाजे में देख लोगों के होश उड़ गये।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि इन प्लैटों में लोग बाहर से आकर अवैध गतिविधियों में संलिप्त है। दिनभर मकान में रहते हैं और शाम होते ही अपराधिक गतिविधियों में जुट जाते है। इस सूचना के बाद आज सुबह छह बजे पुलिस की टीम ने काॅलोनी में छापामार कार्रवाई की।

इस दौरान कई प्लैट ऐसे मिले जिनके मालिक दूसरे जगहों में रहते है और उनके घरों में ताला तोड़कर बाहर से आये लोग रह रहे है। पुलिस ने इन लोगों से आधार कार्ड मांगा और जिनके पास नहीं थे उन्हें थाने में आकर इसकी सूचना देने को कहा गया।

छापेमार कार्रवाई के दौरान बीएसयूपी कालोनी के लोगों की तस्दीकी एवं जांच करते हुए गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, वारंटियों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित पुराने अपराधियों व अवैध रूप से रहने वालों की चेकिंग की गई।

700 से अधिक मकानों को चेक किया गया। अपराधियों को अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करने, पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा गया। इसके साथ ही कालोनी के मकानों में रहने वालों, किरायेदारों की तस्दीकी/सत्यापन किया गया। बिना पुलिस को सूचना दिये कालोनी में निवासरत किरायेदारों को आज शाम तक अनिवार्य रूप से किरायानामा फार्म भरकर थाने में जमा करने की सख्त हिदायत दी गई।

पुलिस द्वारा कालोनी में वाहन चैकिंग के दौरान मिले संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही अवैध रूप से मकानों में निवासरत लगभग 20 संदिग्धों को थाना लाकर जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, थाना प्रभारी टिकरापारा, मुजगहन, थाना व अन्य पुलिस सहित नगर निगम की संयुक्त टीम शामिल थी।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story