Raipur News: राजधानी की सड़कों पर बर्थडे मनाने और स्टंटबाजी करने वालों पर सख्ती, 66 आरोपी पहुंचे जेल, रील बनाने वालों पर भी पुलिस का एक्शन
Raipur Police Ne 66 Aropi Ko Kiya Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क पर स्टंटबाजी, खतरनाक ड्राइविंग और बर्थडे सेलिब्रेशन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने 12 मामलों में 66 आरोपियों को गिरफ्तार (Raipur Police Ne 66 Aropi Ko Kiya Giraftar) कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Raipur News
Raipur Police Ne 66 Aropi Ko Kiya Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क पर स्टंटबाजी, खतरनाक ड्राइविंग और बर्थडे सेलिब्रेशन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने 12 मामलों में 66 आरोपियों को गिरफ्तार (Raipur Police Ne 66 Aropi Ko Kiya Giraftar) कर उन्हें जेल भेज दिया है।
12 मामलों में 66 आरोपी पहुंचे जेल
दरअसल, रायपुर पुलिस की ओर से पिछले 11 महीने में सड़क पर स्टंटबाजी, खतरनाक ड्राइविंग और बर्थडे सेलिब्रेशन करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। पुलिस ने लगभग 12 मामलों में 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया है।
सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन करने वालों पर कार्रवाई
रायपुर पुलिस ने अभियान के तहत पिछले 11 महीने में सड़क पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेशन करते हुए यातायात बाधित करने के मामले में 8 मामले दर्ज किए हैं। इन 8 मामलों में पुलिस ने 46 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही 11 कार और बाइक भी जब्त की है।
स्टंटबाजों के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई
इसी तरह स्टंटबाजी कर खुद और दूसरे की जान जोखिम में डालने वाले वाहन चालकों पर 03 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 07 कार और 01 बुलेट जब्त किया गया।
रील बनाने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई
इसके अलावा यातायात थाना अटल नगर की ओर से गाड़ियों में स्टंटबाजी कर रील बनाने के लिए जमा होने पर 34 गाड़ियों पर 1 लाख 59 हजार रूपए का फाइन भी ठोका गया। साथ ही 17 गाड़ी चालकों के लाइसेंस निलंबन भी किया गया।
