Raipur News: पकड़ा गया रायपुर में चेन स्नेचिंग करने वाला पंजाब का आरोपी, तीन घटनाओं को दिया था अंजाम...
Raipur News: पुलिस ने पंजाब के रहने वाले चेन स्नेचर को पकड़ा है। आरोपी ने तीन घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक नग चेन जब्त की है।
रायपुर। राजधानी में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी इतना शातिर है कि घटना को अंजाम देने से पहले अपनी दो पहिया वाहन के नंबर प्लेट पर मिट्टी लगा देता था, ताकि उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने उसके कब्जे से एक नग चेन भी जब्त किया है। आरोपी चेन स्नेचर का नाम मनप्रीत सिंह पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है।
जानिए घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी सागर पंजवानी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर में रहता है। 28 अक्टूबर की सुबह अपने पिताजी के साथ अपनी एक्टीवा में सवार होकर जा रहा था। लगभग 8ः40 बजे पीडब्लूडी ब्रिज के नीचे लोटस शोरूम के पहले पहुंचे थे तभी एक नीले रंग के एक्टीवा में सवार एक अज्ञात व्यक्ति अपने एक्टीवा को चलाते हुये प्रार्थी के बगल में आकर उसके गले मे पहने हुये सोने की चैन झपट्टा मारकर भाग निकला। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 413/24 धारा 304(2)बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार 28 अक्टूबर को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत टैगोर नगर स्थित गणेश प्रोविजन स्टोर के पास एक्टीवा वाहन सवार अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी मोहित चांदे के पीछे से आकर उसके गले में पहने सोने की चैन को झपट्टा मारकर खींचकर भाग गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 330/24 धारा 304 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चैन स्नेचिंग की घटनाओं को SSP संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये ASP शहर लखन पटले, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर एवं थाना प्रभारी कोतवाली को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। थाना न्यू राजेन्द्र नगर एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थियों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना शुरू किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही चैन स्नेचिंग के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुये व्यक्तियों के संबंध में पतासाजी कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखीं जा रहीं थी। अज्ञात आरोपी द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये दोपहिया वाहन के संबंध में भी पतासाजी कर जानकारी एकत्र किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारी मिली। आरोपी को चिन्हांकित करते हुये आरोपी को पंजाब के अमृतसर में लोकेट किया गया, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम को अमृतसर पंजाब रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अमृतसर पहुंचकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी मनप्रीत सिंह मान को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चैन स्नेचिंग की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। साथ ही थाना तेलीबांधा क्षेत्र से भी एक व्यक्ति के गले से पहने सोने की चैन को छीनना बताया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में पृथक से अपराध पंजीबद्ध किया गया जा रहा है।
आरोपी मनप्रीत सिंह अमृतसर पंजाब का निवासी है और रायपुर में अपने एक परिचित के घर आता-जाता था। इसी दौरान आरोपी द्वारा रायपुर के थाना न्यू राजेन्द्र नगर, कोतवाली एवं तेलीबांधा क्षेत्र में चैन स्नेचिंग की 3 घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपी पहचान छिपाने के उद्देश्य से चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के दौरान वाहन के नंबर प्लेट में मिट्टी अथवा अन्य कोई चीज लगा देता था। आरोपी अमृतसर पंजाब से भी नारकोटिक एक्ट के प्रकरणों में 02 बार जेल निरूद्ध रह चुका है।
आरोपी के कब्जे से सोने की 1 नग चैन, एक्टीवा वाहन, 1,30,000 रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी से 2 नग सोने की चैन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।
गिरफ्तार आरोपी-मनप्रीति सिंह मान पिता स्व. कुलविंदर सिंह मान उम्र 32 साल निवासी फेयर लैण्ड कालोनी मकान नंबर 1301 फतेहगढ़ चूंडिया रोड थाना सिविल लाईन अमृतसर पंजाब।