Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: OTP BY CAll कॉल से OTP जनरेट कर की जा रही ठगी, जानिए नया कॉल मर्ज साइबर स्कैम क्या है?

Raipur News: ठग आम जन को कॉल मर्ज करने के लिए कहते है और अनजाने में उनके वन-टाइम पासवर्ड (OTP) साझा करने के लिए दुष्प्रेरित करते है, इसेसे ठग ट्रांजेक्शन को पूरा करके पैसे चुरा लेते है।

Raipur News: OTP BY CAll कॉल से OTP जनरेट कर की जा रही ठगी, जानिए नया कॉल मर्ज साइबर स्कैम क्या है?
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। यूपीआई ने इस घोटाले का शिकार होने से बचने के लिए सुरक्षा सुझाव जारी किए है, इसमें ठग आम जन को कॉल मर्ज करने के लिए कहते है और अनजाने में उनके वन-टाइम पासवर्ड (OTP) साझा करने के लिए दुष्प्रेरित करते है, इसेसे ठग ट्रांजेक्शन को पूरा करके पैसे चुरा लेते है।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा विकसित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने अपने एक्स अकाउंट पर उपयोगकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा, "साइबर ठग आपको ओटीपी बताने के लिए कॉल मर्जिंग का उपयोग कर रहे हैं। इसके झांसे में न आएं! सतर्क रहें और अपने पैसे की सुरक्षा करें।"

कैसे करते है ठगी

OTP आपके पास दो तरीके से आ सकता है एक एसएमएस के द्वारा दूसरा कॉल के माध्यम से जिसे ओटीपी बाय काल कहते है, ऐसे काल को यदि आप रिसीव करते हो या ओटीपी शेयर करते हो।

एक अनजान व्यक्ति के कॉल से घटना की शुरुआत होती है जो कहता है कि उसे आपके दोस्त से आपका फ़ोन नंबर मिला है। फिर ठग बताता है कि "दोस्त" किसी दूसरे नंबर से कॉल कर रहा है और आपसे कॉल को मर्ज करने के लिए कहता है। जो को ओटीपी काल होता है, एक बार कॉल मर्ज हो जाने के बाद, उपयोगकर्ता अनजाने में ओटीपी बता देता है

जैसे ही ओटीपी देते हैं, तो धोखेबाज़ लेन-देन पूरा कर लेते हैं और पीड़ित के खाते से पैसा गायब हो जाता है।

क्या करे/क्या नही करें

कभी भी अज्ञात नंबरों के साथ कॉल मर्ज न करें, कॉल मर्ज करने के लिए कहे जाने पर हमेशा सतर्क रहें। विशेष रूप से अपरिचित स्रोतों से कॉल करने वाले की की पहचान कर लें। यदि कोई व्यक्ति आपके बैंक या किसी पहचान के व्यक्ति से जुड़े होने की बात कहता है, तो कोई भी कार्रवाई करने से पहले उसकी पहचान सत्यापित कर लें।

यदि आपको काल के माध्यम से किसी ऐसे लेनदेन के लिए ओटीपी प्राप्त होता है, जिसे आपने शुरू नहीं किया है, तो तुरंत 1930 पर इसकी सूचना दें www. cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story