Raipur News: होटल, बार, ढाबा, पब को नोटिस जारी, 12 बजे के बाद भी खुले दिखे तो होगी कड़ी कार्रवाई...
Raipur News: राजधानी रायपुर में अब 12 बजे के बाद तक खुले रखने वाले होटल, बार, रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया गया है।

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबाधा स्थित क्लब में बीते दिनों मारपीट की घटना काफी सुखिर्यों में रही। क्लब के अंदर आधा दर्जन युवकों ने एक युवक की हाथ-मुक्का से बेदम पिटाई कर दी थी। घटना का सीसीटीव्ही फुटेज भी जमकर वायरल हुआ था।
अब शहर में देर तक खुले रहने वाले ऐसे ही बार, पब, रेस्टोरेंट और कैफे पर पुलिस सख्त एक्शन लेने के मूड़ पर है। तेलीबांधा पुलिस ने अपने क्षेत्र में संचालित सभी बार, होटलों, ढाबा और पब को नोटिस जारी कर निर्धारित समय पर बंद करने को कहा है। अगर निर्धारित समय के बाद भी खुले पाये गये तो पुलिस द्वारा संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जूक क्लब में मारपीट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जूक क्लब में हुई मारपीट का वीडियो कुछ दिनों पहले सामने आया था। आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक की हाथ और लात से बेदम पिटाई कर दी थी।
दरअसल 21 सितम्बर की देर भिलाई निवासी बदमाश प्रखर चंद्राकर, पुलकित चंद्राकर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ तेलीबांधा स्थित जूक क्लब पहुंचा था। इसी दौरान वहां मौजूद अज्जू पांडे से पुराने विवाद को लेकर बहस करने लगा। कुछ ही देर में प्रखर चंद्राकर, पुलकित चंद्राकर और उसके साथी अज्जू पांडे की हाथ, मुक्के व लात से पिटाई कर दिए। आरोपियों ने अज्जू पांडे की बेदम पिटाई और वहां से भाग निकले। आरोपी प्रखर चंद्राकर महादेव सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर का सगा भांजा है। आरोपी के खिलाफ भिलाई में कई अपराध दर्ज है। मामले में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई।
