Raipur News: मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर धमकी, असिस्टेंट प्रोफेसर को फोन कर बोला-आपसी सुलह नहीं करने पर भुगतना होगा गंभीर परिणाम...
Raipur News: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है।

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर काॅलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
शिकायतकर्ता चिंतामणी पंडा 40 वर्ष निवासी शिवानंद नगर में रहते हैं और आंजनेय यूनिवर्सिटी नरदहा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। थाने में दी उनकी शिकायत के मुताबिक, 15 दिसंबर 2025 की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे उन्हे एक नंबर से काॅल आया। सामने वाले ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी रवि मिश्रा बताया और कहा कि वे अपनी पत्नी से चल रहे परिवारिक विवाद को लेकर सुलह कर लें, नहीं करने पर उनकी पत्नी द्वारा दिए आवेदन को बड़े अधिकारियों और काॅलेज प्रबंधन तक भेज दिया जाएगा। साथ ही उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहेने की धमकी भी दी।
इस काॅल के आने के बाद शिकायतकर्ता चिंतामणी पंडा ने इसकी जानकारी तत्काल सिविल लाइन थाने को दी। पीड़ित ने धमकी देने वाले के खिलाफ सिविल लाइन में अपराध भी दर्ज कराया है। उन्होंने शिकायत में कहा कि कॉल करने वाला व्यक्ति फर्जी पहचान के जरिए धमकी दे रहा है। खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बता रहा है, जिससे मुख्यमंत्री कार्यालय से जुडे़ पद की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पीड़ित की शिकायत पर FIR क्रमांक 0663/25 दर्ज की गई है। प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 319(2), 336(3), 340(2) और 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही जांच की जिम्मेदारी सहायक उप निरीक्षक नगेन्द्र सिंह को सौंपा गया है।
