Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: मैग्नेटो माॅल तोड़फोड़ः 7 गिरफ्तार, आक्रोश में बजरंग दल ने तेलीबांधा थाने के पास किया चक्काजाम

Raipur News: राजधानी रायपुर के मैगनेटो माॅल में हुये तोड़फोड़ मामले में तेलीबांधा पुलिस ने 7 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। अब गिरफ्तारी के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने चक्काजाम कर दिया है।

Raipur News: मैग्नेटो माॅल तोड़फोड़ः 7 गिरफ्तार, आक्रोश में बजरंग दल ने तेलीबांधा थाने के पास किया चक्काजाम
X
By Sandeep Kumar

Raipur News:रायपुर। कांकेर के आमाबेड़ा में हुये धर्मांतरित महिला के शव को दफ़नाने को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ था। इसी के विरोध में छत्तीसगढ़ सर्व समाज ने बीते 24 दिसंबर को प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया था। रायपुर में बंद करवाने निकले प्रदर्शनकारियों ने तेलीबांधा स्थित मैग्नेटो माॅल में घुसकर क्रिसमस में की गई सजावट को तोड़फोड़ दिया था।

तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। मामले ने जब तूल पकड़ा तो तेलीबांधा पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी के विरोध में आज बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तेलीबांधा थाने पहुंचे और सामूहिक गिरफ्तारी की मांग करते हुये सड़क पर बैठ गये।

भीड़ की वजह से तेलीबांधा की सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर उन्हें रास्ते से हटा कर जाम खुलवाने में लगी हुई है।

फिलहाल थाने के सामने अभी भी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं और गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग कर रहे हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story