Raipur News: लॉज के अंदर मर्डर, सनसनीखेज वारदात से हड़कंप, दो दिन पहले ही युवती के साथ लाॅज पहुंचा था युवक...
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लाॅज के अंदर युवक की हत्या से सनसनी मच गई है। पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है....

Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। लाॅज के अंदर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक दो दिन पहले ही एक युवती के साथ लाॅज में पहुंचा था। हत्यारे ने मृतक के गले में धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना गंज थाना क्षेत्र के Avon Lodge की है। पुलिस ने मृतक की पहचान मो. सद्दाम के रूप में की है। सद्दाम दो दिन पहले ही स्टेशन रोड स्थित Avon Lodge में एक युवती के साथ पहुंचा था। बताया जा रहा है कि मृतक की युवती प्रेमिका है।
आज देर शाम युवक का शव लाॅज के अंदर कमरे में मिला। लाॅज के मैनेजर ने तत्काल इसकी सूचना गंज पुलिस को दी। पुलिस और क्राइम की टीम मौके पर पहुंची है। शव के गले में धारदार हथियार से चोट लगने के निशान पाये गये है।
पुलिस आशंका जता रही है कि विवाद के बाद हत्यारे ने धारदार हथियार से सद्दाम के गले में वार कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं, इस घटना के बाद से युवती फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। साथ ही आशंका जता रही है कि इस हत्याकांड में युवती का भी हाथ हो सकता है?
फिलहाल, युवक की हत्या क्यों की गई और इसके पीछे का मक़सद क्या था। इसकी जांच पुलिस कर रही है। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
