Raipur News: कट्टा दिखाकर लूट, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार...
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कट्टा दिखाकर लूट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Raipur News: रायपुर। रायपुर के सरस्वती नगर इलाके में कट्टा दिखाकर लूट की घटना को दो आरोपियों ने अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
कट्टा दिखाकर लूट
दरअसल, पीड़ित उज्ज्वल निषाद ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 सितम्बर को जीई रोड NIT के पास एटीएम में पैसा जमा करने अपने दोस्त के साथ गया था। तकनीकी खराबी की वजह से पैसा जमा नहीं हो पाने के कारण वापस अपने घर स्कूटी से कुकुरबेडा होते हुए सरोना जा रहा था। रास्ते में कुकुरबेडा डुमरतालाब विप्र कालेज के पास दोपहिया वाहन सवार 2 बदमाश चेहरे में कपड़ा बांधे पीछे से आए और उनका रास्ता रोककर अपने पास रखे बंदूक को दिखाकर 4500 रुपये को लूट फरार हो गये। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 211/25 धारा 309(4) बी.एन.एस. तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से पकड़ाया आरोपी
लूट की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपियों की तलाश शुरू की। थाना सरस्वती नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के लोगो से पूछताछ की। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। मुखबीर लगाकर भी अज्ञात अरोपियों की तलाश की जा रही थी। साथ ही टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के दोपहिया वाहन की भी जानकारी जुटाई जा रही थी।
दो लोगों ने दिया घटना को अंजाम
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। टीम के सदस्यों द्वारा कबीर नगर निवासी हरमीत सिंह को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी दीपक तिवारी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। साथ ही देशी कट्टा आरोपी दीपक तिवारी का होना बताया।
आरोपी हरमीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की नगदी रकम 3700 रुपये, घटना में प्रयुक्त 1 नग दोपहिया वाहन, 1 नग देशी कट्टा और 2 नग जिन्दा कारतूस जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
प्रकरण में संलिप्त 1 आरोपी दीपक तिवारी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी
हरमीत सिंह पिता सुरजीत सिंह उम्र 28 साल निवासी ज्ञान भारती स्कूल के पास हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।
