Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: ज्यादा ब्याज मिलने का लालच देकर खुलवाया खाता...फिर करने लगा अवैध लेनदेन, 4 साल से फरार बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

Bank Karmi Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने निजी दस्तावेज का इस्तेमाल कर फर्जी खाता खोलकर अवैध लेनदेन करने वाले बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार (Bank Karmi Giraftar) किया है। आरोपी पिछले 4 साल से फरार चल रहा था और बार बार अपना लोकेशन बदल रहा था। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Raipur News: ज्यादा ब्याज मिलने का लालच देकर खुलवाया खाता...फिर करने लगा अवैध लेनदेन, 4 साल से फरार बैंक कर्मचारी गिरफ्तार
X

Raipur News

By Chitrsen Sahu

Bank Karmi Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने निजी दस्तावेज का इस्तेमाल कर फर्जी खाता खोलकर अवैध लेनदेन करने वाले बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार (Bank Karmi Giraftar) किया है। आरोपी पिछले 4 साल से फरार चल रहा था और बार बार अपना लोकेशन बदल रहा था। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

चालू खाता खुलवाकर की अवैध लेनदेन

यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने खुद को इंडसइंड बैंक में कार्यरत बताते हुए मां सम्लेश्वरी ऑफसेट प्रिंटर्स दुकान के प्रोपराईटर से चालू खाता खुलवाया था। साथ ही उसे ज्यादा ब्याज का लालच भी दिया था। इसी खाते से आरोपी ने अवैध लेनदेन की थी। ED ने जब इस मामले में मां सम्लेश्वरी ऑफसेट प्रिंटर्स दुकान के प्रोपराईटर से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

ज्यादा ब्याज का लालच देकर खुलवाया खाता

दरअसल, अजय यदु ने मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह ब्राम्हणपारा महितोष चौक स्थित मां सम्लेश्वरी ऑफसेट प्रिंटर्स दुकान का प्रोपराईटर है। 2011 में अजय के साले के पहचान का मनीष राव उसके दुकान में आया और खुद को रायपुर के कृष्णा कॉम्पलेक्स स्थित इंटसइंड बैंक में कार्यरत बताया। इस दौरान उसने इंटसइंड बैंक में फर्म के नाम पर खाता खोलकर ज्यादा ब्याज का लालच दिया।

2019 में हुआ था पूरे मामाले का खुलासा

इसके बाद अजय यदु उसके झांसे में आ गया और इंटसइंड बैंक में खाता खोलने के लिए अपने सारे दस्तावेज दे दिए। इस दौरान मनीष राव ने अजय यदु से फर्म के नाम पर खाता खोलने के लिए 10 हजार भी ले लिए। इसके कुछ दिन बाद मनीष राव ने चालू खाता का चेक भी दिया, लेकिन इसके पीछे चल रहे काले कारनामे का खुलासा तब हुआ जब ED ने 13 दिसंबर 2019 को अजय यदु को पूछताछ के लिए पचपेड़ी नाका स्थित कार्यालय में बुलाया।

चार साल बाद पकड़ाया आरोपी

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कन्हैया सेल्स नामक फार्म का प्रोपाइटर बनाकर इंटरसइंड बैंक के कर्मंचारी मनीष कदम राव, तत्कालीन बैंक प्रबंधक और अन्य सहयोगियों ने मिलकर विदेशों से रूपयों का अवैध लेन देन किया है। पुलिस पिछले 4 साल से मनीष कदम राव की तलाश कर रही थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story