Raipur News: होटल के कमरे से लड़की का वीडियो वायरल, 500 के नोट में डालकर मजे से ले रही थी ड्रग्स! एएसपी बोले...
Raipur News: छत्तीसगढ़ में एक लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लड़की 500 के नोट में ड्रग्स डालकर ले रही थी। अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 2ः19 मिनट के वीडियो में एक लड़की बैड में बैठकर मजे से ड्रग्स ले रही है। बताया जा रहा है कि वीडियो रायपुर के गंज थाना क्षेत्र के एक बड़े होटल का है। वीडियो को किसी ने कमरे में लगी खिड़की के बाहर से बनाया है।
2ः19 मिनट के वीडियो में आप देख सकते हैं कि जींस टॉप पहने एक लड़की ने पहले एक छोटी सी पुड़िया निकाली और फिर पर्स से पांच सौ का नोट निकाल कर उसमें ड्रग्स डालकर बनाने लगी। ड्रग्स तैयार होने के बाद लड़की उस ड्रग्स को चाटते हुये भी दिख रही है।
इस संबंध में एनपीजी न्यूज़ से चर्चा में रायपुर शहर एएसपी लखन पटले ने कहा कि एक वीडियो सामने आया है। लड़की पांच सौ के नोट में कुछ मिलाते हुये दिख रही है। मामले में जांच की जा रही है। साथ युवती की भी तलाश की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। नीचे देखें वीडियो...
नशीली दवाओं की लत सेहत के लिए नुकसान
नशे की लत खतरनाक हो सकती है। यह मन और शरीर को नुकसान पहुँचाता है, जिससे हेपेटाइटिस सी जैसी संक्रामक बीमारियाँ, दौरे पड़ना और यहाँ तक कि आत्महत्या के विचार जैसी स्वास्थ्य समस्याएँ पैदा हो सकती हैं। इसलिए नशे के आदि लोगों को समय रहते इस लत को छुड़ाने के लिए सही इलाज, सहायता और परामर्श लेना ज़रूरी है।
