Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: हेरोइन और कट्टा के साथ एक और बदमाश गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश, छेड़छाड़ समेत कई अपराध है पंजीबद्ध

Raipur News: कट्टा और हेरोईन के साथ एक आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Raipur News:  हेरोइन और कट्टा के साथ एक और बदमाश गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश, छेड़छाड़ समेत कई अपराध है पंजीबद्ध
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर पुलिस ड्रग्स बेचने और खरीदने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने हेरोईन का सप्लाई करने वाले एक और आरोपी को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी पर कई गंभीर अपराध दर्ज है। पुलिस ने बदमाश शेख साहिल उर्फ कोंदा के पास से देशी कट्टा, मोबाइल, कार, एटीएम, खाता जब्त किया है। अब तक के इस मामले में कुल 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

दरअसल, थाना टिकरापारा में दर्ज अपराध क्रमांक 600/25 धारा 21सी, 27, 27(क), 29 नारकोटिक एक्ट, 111 बीएनएस एवं 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है। इसी मामले में पुलिस और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने पाकिस्तान के थू्र पंजाब के रास्ते ड्रग्स सप्लाय नेटवर्क के पंजाब निवासी अंतर्राज्यीय तस्कर सहित स्थानीय नेटवर्क के 20 आरोपियों के कब्जे से 1 करोड़ रूपये कीमत के 412.87 ग्राम हेरोईन (चिट्टा), मोबाइल फोन, चारपहिया वाहन क्रेटा क्रमांक सी जी/04/क्यू एच/7491, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोईन पीने में उपयोग जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड एवं चेक बुक जब्त किया था।

गिरफ्तार आरोपियों से हेरोईन सप्लाई नेटवर्क में लगे अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा एक और पेडलर शेख साहिल उर्फ कोंदा को पकड़ा गया। आरोपी शेख साहिल उर्फ कोंदा के पास अवैध रूप से रखें 1 देशी कट्टा को भी बरामद किया गया।

आरोपी शेख साहिल उर्फ कोंदा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हेरोईन (चिट्टा) खरीदी-बिक्री में प्रयुक्त 1 नग मोबाइल फोन और बैंक ऑफ बड़ौदा खाता का 1 पासबुक जप्त कर प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

आरोपी शेख साहिल उर्फ कोंदा थाना टिकरापारा का हिस्ट्रीशीटर है, उसके विरूद्ध थाना टिकरापारा में हत्या के प्रयास, छेड़छाड़, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी

शेख साहिल उर्फ कोंदा पिता शेख अकबर उम्र 19 साल निवासी नाना किराना स्टोर के सामने ताजनगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story