Raipur News: जेसीबी से हनुमान मूर्ति और गौशाला में तोड़फोड़, लोगों में भड़का आक्रोश, पांच आरोपी गिरफ्तार
Raipur News: भगवान की मूर्ति खंडित करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों ने जेसीबी से मूर्ति खंडित और गौशाला में तोड़फोड़ किये थे। इस घटना के बाद लोगों में जमकर आक्रोश भड़का था।

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हनुमान भगवान की मूर्ति और गौशाला में तोड़फोड़ करने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों ने जेसीबी से घटना को अंजाम दिये थे। तोड़फोड़ के दौरान गौशाला के अंदर माजूद दो बछड़ों की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई थी।
इधर, घटना की जानकारी के बाद मोहल्ले के लोगों में जमकर आक्रोश भड़का था। गुस्साएं लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के धरमनगर का है।
जानिए घटना
15-16 दिसम्बर की रात टिकरापारा धरम नगर गणेश चौक पीपल पेड के नीचे चबूतरा में स्थित हनुमान भगवान की मूर्ति को अरिहंत पारख व अन्य द्वारा जेसीबी से तोड़ दिए थे। आरोपियों ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के साथ ही गौशाला को भी तोडफोड किये थे। शिकायतकर्ता नीतू सोनी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 1014/25 धारा 298, 351(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की तलाश की गई।
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त जेसीबी जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
01. अरिहंत पारख पिता नरेन्द्र पारख उम्र 31 साल निवासी डी-क्वॉड सिविल लाईन थाना सिविल लाईन रायपुर।
02. मोहित लखेर पिता राम नारायण लखेर उम्र 32 साल निवासी ग्राम व पोस्ट मिरगौती थाना रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश। हाल पता - साकिन सड्डू पेट्रोल पंप के पास पंडरी रायपुर।
03. भूपेश केंवट पिता रूप सिंह केंवट उम्र 19 साल निवासी संजय नगर सराईपाली जिला महासमुन्द। हाल पता - सड्डू पेट्रोल पंप के पास पंडरी रायपुर।
04. गणेश कुर्रे पिता धु्रवा कुर्रे उम्र 20 साल निवासी ग्राम सकरी जिला सक्ती। हाल पता - सड्डू पेट्रोल पंप के पास पंडरी रायपुर।
05. मेहराब खान पिता रत्ती खान उम्र 21 साल निवासी ग्राम बिछोर थाना पुनहाना जिला नंूह हरियाणा। हाल पता - फुण्डहर चौक करण साहू का मकान थाना माना रायपुर।
