Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: गुम मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे, पुलिस ने 20 लाख के 100 मोबाइल खोजकर उनके मालिकों को सौंपे

Raipur News: रायपुर पुलिस द्वारा गुम मोबाइल को ढूंढ कर उनके मालिकों को लौटाया गया। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।

Raipur News: गुम मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे, पुलिस ने 20 लाख के 100 मोबाइल खोजकर उनके मालिकों को सौंपे
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने गुम हुये 20 लाख के 100 नग मोबाइल को खोजकर उनके मालिकों को लौटाया है, गुम हुये मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरे खिल उठे। इनमें से कुछ ऐसे लोग थे जो मोबाइल पाने की उम्मीद खो चुके थे।

दरअसल, गुम मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने पुलिस की टीम को ढूंढ कर बरामद करने के निर्देश दिए हैं। एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थानों की संयुक्त टीम द्वारा गुम मोबाइल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा गुम हुए कुल 100 नग मोबाइल फोन को प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अलग-अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया। कुल 100 नग मोबाइल फोन कीमती 20 लाख रूपये बरामद कर आज मोबाइल के मालिकों को लौटाया गया।

गुम हुए मोबाइल फोन को वर्तमान में चला रहे मोबाइल धारक से संपर्क कर सायबर सेल रायपुर में जमा करने को कहा गया। कुछ मोबाइल अन्य राज्यों में चालू होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाइल धारक को तस्दीक कराकर उनसे मोबाइल फोन बरामद कर थाने में जमा कराया गया। अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से मोबाइल फोन को कुरियर के माध्यम से मंगाया गया।

रायपुर पुलिस द्वारा उप्र, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड तथा बिहार से मोबाइल फोन बरामद किया गया। वर्ष 2025 में अब तक 01 करोड़ 30 लाख रूपये कीमत के कुल 650 नग गुम हुए मोबाईल फोन को मोबाइल फोन स्वामियों को वापस किया गया है।

रायपुर पुलिस समस्त जनता से अपील करती है कि मोबाइल फोन गुम होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें। जिससे मोबाइल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाइल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है। यदि किसी व्यक्ति को कोई भी मोबाइल फोन लावारिस अथवा अन्य हालत में मिलता है तो ऐसे मोबाइल फ़ोन को तत्काल कार्यालय साईबर सेल सिविल लाईन रायपुर में जमा करें।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story