Raipur News: कॉलोनी के पास झाड़ियों में मिली युवती की लाश, मर्डर के बाद शव फेंकने की आशंका...सनसनी
Raipur News: रायपुर में काॅलोनी के पास झाड़ियों में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है...

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक काॅलोनी के पास झाड़ियों में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद आरोपी ने लाश को फेंका होगा। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
जानिए घटना
घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह काॅलोनी की है। रिहायशी काॅलोनी के एक मैदान के पास झाड़ियों में युवती की लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतिका युवती की उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। हालांकि ये अभी पता नहीं चल पाया है कि युवती कहां की रहने वाली थीऔर कैसे उसकी मौत हुई।
युवती के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा मर्चुरी भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या की गई। फिर उसके शव को झाड़ियों के पास फ़ेंक दिया गया।
फिलहाल युवती की मौत कैसे हुई, इस मामले में पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं, राजेंद्र नगर पुलिस ने कहा कि युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है। मौत का कारण क्या था और किन परिस्थितियों में उसकी जान गई। इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। युवती के पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा कि उसकी मौत की असली वजह क्या थी।
