Raipur News: चेक बदलकर की लाखों की धोखाधड़ी: डेयरी को लगाया 24.45 लाख का चूना, तीन आरोपी गिरफ्तार, डेयरी अकाउंटेंट निकला मास्टरमाइंड
Cheque Badalkar Dhokha Dhadi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस को धोखाधड़ी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेक बदलकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी (Cheque Badalkar Dhokha Dhadi) करने वाले डेयरी के अकाउंटेंट के साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Raipur News
Cheque Badalkar Dhokha Dhadi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस को धोखाधड़ी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेक बदलकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी (Cheque Badalkar Dhokha Dhadi) करने वाले डेयरी के अकाउंटेंट के साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चेक बदलकर की लाखों रुपए की धोखाधड़ी
यह पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है। यहां एक डेयरी के अकाउंटेंट ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर डेयरी के उप प्रबंधक को लाखों रुपए का चूना लगाया है। दरअसल, आरोपियों ने चेक बदलकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की थी, डेयरी के उप प्रबंधक की शिकायत के बाद पुलिस ने अकाउंटेंट सहित तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
24,45,763 रुपए का चेक दूसरे के नाम पर हुआ जारी
दरअसल, शारदा वचन डेयरी के उप प्रबंधक ने 24 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके कार्यालय से 28 अप्रैल को मेमर्स श्रीनाथ रोटोपैक प्रा.लि ग्राम बुरगुला फारूखनगर तेलंगाना के नाम से 24,45,763 रुपए का चेक जारी किया गया था, जिसे किसी अज्ञात आरोपी ने बदलकर केवल श्रीनाथ रोटोपैक के नाम से जारी कर श्रीनाथ रोपोपैक खाता संचालक अरविंद उईके के खाता में जमा करा दिया गया।
मुख्य आरोपी ने मिलने पहुंचे दो आरोपी पकड़ाए
पुलिस ने भी जब शिकायत दर्ज कर जांच शुरु की तो पता चला कि आरोपी अरविंद उईके इंदौर से अपने साथी योगेश नागले के साथ रायपुर में शारदा वचन डेयरी के अकाउंटेंट सिद्धार्थ त्रिपाठी से मिलने आया है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ किया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।
आपस में बांट लिए थे पैसे
आरोपियों ने बताया कि शारदा वचन डेयरी के अकाउंटेंट सिद्धार्थ त्रिपाठी ने योगेश नागले को श्रीनाथ रोटोपैक नाम से अरविंद उईके से खाता खुलवाया था और उसी ने चेक से राशि जमा करवाया था। वहीं उन्होंने आगे बताया की खाते में राशि आने के बाद 8 मई को वह रायपुर आए और सिद्धार्थ त्रिपाठी को 16 लाख रुपए दिए। बाकी के पैसे उन्होंने खर्च कर दिए। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है।
