Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रायपुर में 10 लाख की नगदी समेत दो घटनाओं को दिये थे अंजाम, झारखंड से पकड़ाए

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कार का शीश तोड़कर नगदी, लैपटाॅप, आईफोन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। रायपुर पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी नई घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

Raipur News: कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रायपुर में 10 लाख की नगदी समेत दो घटनाओं को दिये थे अंजाम, झारखंड से पकड़ाए
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में व्यवसायी की कार का शीश तोड़कर 10 लाख कैश, लैपटाॅप, टैब, आईफोन समेत अन्य सामान चोरी करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रायपुर में ही दो घटनाओं को अंजाम देने के बाद झारखंड भाग गये थे। यहां पर नई घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, इसी दौरान रायपुर पुलिस ने छह आरोपियों को धर-दबोचा। साथ ही उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है।

गंज थाना क्षेत्र में पहली घटना

प्रार्थी प्रवेश अग्रवाल ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने जीजा के साथ 12 जनवरी को अपनी कार में शाम लगभग 5.45 बजे गंज क्षेत्र स्थित अपोलो डायग्नोस्टिक गया था। कार को अपोलो डायग्नोस्टिक क्लिनिक के सामने रोड किनारे खड़ी कर दोनों क्लिनिक के अंदर चले गये। दोनों शाम करीबन 6.20 बजे क्लिनिक से बाहर निकलकर देखे तो उसके कार के ड्राईवर साइड का पिछला कांच टूटा हुआ था। गाड़ी के पीछे सीट में रखा ग्रे कलर का लैपटॉप, नगदी से भरा ब्लैक कलर का बैग, एप्पल कंपनी का लैपटॉप, सैमसंग कंपनी का टेब, एक्सटर्नल हार्डडिस्क व 5 नग डेबिट-क्रेडिट कार्ड गायब था।

पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 09/26 धारा 305(सी), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

देवेन्द्र नगर क्षेत्र में दूसरी घटना

इसी तरह 12 जनवरी को अज्ञात आरोपी द्वारा थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्र के महाराजा फुटवेयर के सामने निर्माणधीन माल के किनारे मेन रोड में प्रार्थी सुयश चापेड़ा की खड़ी कार के बाये साइड के पीछे दरवाजे का कांच तोड़कर अंदर रखे नगदी से भरा बैग किसी ने पार कर दिया था। पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 08/26 धारा 303(2), 324 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपियों को पकड़ने 6 टीमों का गठन

क्राईम व थाना गंज, थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर पीड़ितों से पूछताछ की गई।तरीका वारदात के आधार पर घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना पाया गया। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा गिरोह पर फोकस करते हुये उनकी तलाश शुरू की गई। अलग-अलग 6 टीमों का गठन किया गया। सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों की जाँच की गई। साथ ही रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में आरोपियों की धर पकड़ हेतु टीम को तैनात किया गया।

सीसीटीव्ही की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

सीसीटीव्ही कैमरों को खंगलाने पर आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिला। आरोपियों द्वारा फरार होने जिन मार्गो व साधनों का उपयोग किया गया था फुटेज के आधार पर फॉलो करना शुरू किया गया। इसी दौरान आरोपियों की मौजूदगी झारखण्ड़ में मिली। 2 टीम को झारखण्ड़ रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा झारखण्ड़ के रांची पहुंचकर आरोपियों को लोकेट कर 6 आरोपियों को पकड़ा गया। सभी आरोपी रांची में वारदात करने की फिराक में थे। आरोपियों को पकड़कर घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।

देशभर में घूम-घूमकर करते थे चोरी

आरोपी देशभर में घूम-घूमकर कर इसी तरह से चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। आरोपी खड़ी कार, जिसके अंदर बैग रखा होता था उसे अपना निशाना बनाते थे। आरोपी स्वयं की पहचान छिपाने व पुलिस से बचने के उद्देश्य से होटलों में न रूककर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में रूकते थे और बिना टिकट के रेल में यात्रा करते थे।

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लैपटॉप, 1 टैब, नगदी रकम 25,000 रूपये, 2 नग सोने का सिक्का तथा घटना में प्रयुक्त 2 नग मोबाइल फोन जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

गिरफ्तार आरोपी

01. किट्टू पिता स्व. वेल्लू उम्र 55 साल स्थाई पता किराये पर मकान मालिक लोकनाथन पिता रामकृष्णन के यहां म.न. 3/49 गांधीनगर पोस्ट रामजीनगर थाना रामजीनगर, जिला तिरूच्चिराप्पल्ली (त्रिची) तमिलनाडू।

02. ए विनोद कुमार पिता स्व. अलाकिरीसामी उम्र 43 साल स्थाई पता किराये पर माणिक्या आई के यहां पर हरि भास्कर कॉलोनी म.नं 1/278, के कल्लीकुड़ी नॉर्थ, तिरूच्चिराप्पल्ली (त्रिची) तमिलनाडू।

03. बाला मुरूगन पिता बाला मुरुगन के उम्र 43 साल स्थाई पता किराये पर माणिक्या आई के यहां पर हरि भास्कर कॉलोनी म.नं. 1/278, के कल्लीकुड़ी नॉर्थ, तिरूच्चिराप्पल्ली (त्रिची) तमिलनाडू।

04. कुमरेशन डी. पिता धर्मा उम्र 60 साल स्थाई पता किराये पर मुनुस्वामी के यहा ग्राम पुंगानूर म.नं. 3/89 गांधीनगर रामजी नगर तिरूच्चिराप्पल्ली (त्रिची) तमिलनाडू।

05. भास्कर के पिता कदरीवेल उम्र 55 साल निवासी 57 मिल कॉलोनी रामजी नगर तिरूच्चिराप्पल्ली (त्रिची) थाना रामजीनगर तमिलनाडू।

06. रंगन ए पिता अमरनादन उम्र 56 साल निवासी न्यू काटू थाना रामजीनगर तिरूच्चिराप्पल्ली (त्रिची) तमिलनाडू।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story