Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: बोरी में लाश खुलासा, पत्नी के साथ मृतक को देख लिया था आपत्तिजनक हालत में, फिर दिया था घटना को अंजाम...

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बोरी में मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने महिला और उसके पति समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया है।

Raipur News: बोरी में लाश खुलासा, पत्नी के साथ मृतक को देख लिया था आपत्तिजनक हालत में, फिर दिया था घटना को अंजाम...
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में मिली बोरी बंद लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक को पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने घटना को अंजाम दिया था। हत्या करने के बाद बोरी में लाश को भरकर अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना स्थल पर फेंक दिया था।

जानिए क्या था घटनाक्रम

दरअसल, आज (25 अगस्त) थाना खमतराई क्षेत्र के मिलाल बाड़ा के पीछे खाली प्लाट रावाभांठा के पास एक व्यक्ति का शव मृत अवस्था में बोरी के अंदर भरा पड़ा हुआ था। चेहरा कपड़े से बंधा था तथा हाथ पैर रस्सी से बंधा हुआ था। मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची और शव का निरीक्षण किया। मृतक के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर चोट पहुंचाया गया था।

थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 964/25 धारा 103, 238 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने पूछताछ करते हुये मृतक की पहचान रामा माडे पिता उषा माडे उम्र 23 साल निवासी टीटीबेरी थाना मलकानगिरी उडीसा के रूप में की गई। मृतक आरआर इंडस्ट्रीज कंपनी मेटल पार्क रावाभाठा रायपुर में रहता था और आर आर इंडस्ट्रीज मेटल पार्क में मजदूरी करता था। जाँच में यह भी पता चला कि मृतक रामा माडे का उसी कंपनी में कार्य करने वाली एक विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध था।

टीम के सदस्यों द्वारा महिला को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उसका मृतक रामा माडे के साथ अवैध संबंध था। घटना वाले दिन महिला के घर में मृतक और वो कमरे में थे, इसी दौरान उसका पति कृष्णा बंजारे आ गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आवेश में आ गया। आरोपी कृष्णा कुमार मृतक रामा माडे से मारपीट करने लगा। आरोपी ने लकड़ी के बत्ते से सिर पर वार कर हत्या कर दिया। फिर देर रात मौका देखकर आरोपी ने अपने दोस्त रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम को बुलाया और साथ मिलकर शव के हाथ पैर को रस्सी से बांध बोरी में भर दिया। देर रात मोटर सायकल में ले जाकर घटना स्थल पर फेंक वापस अपने घर आ गये थे।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक रामा माडे का मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त आलाजरब एवं उक्त मोटर सायकल जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. कृष्णा बंजारे पिता बुधारी बंजारे उम्र 44 वर्ष निवासी आजाद नगर महादेव चौक के पास रावाभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर।

02. रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम पिता बुधनी बंजारे उम्र 40 वर्ष निवासी रावाभाठा तिरंगा चौक के पास थाना खमतराई जिला रायपुर।

03. सोनम बंजारे पति कृष्णा बंजारे उम्र 30 वर्ष निवासी आज़ाद नगर महादेव चौक के पास रावाभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर।

कार्रवाई में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना खमतराई एवं थाना उरला की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story