Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: बोरी में लाश खुलासा, लड़की बनी मर्डर का कारण, दो युवकों ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से की हत्या, पहचान छुपाने चेहरे पर पत्थर पटका...

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में हुई हत्या को पुलिस ने सुलझा लिया है। दो आरोपियों ने मिलकर अपने ही साथी की हत्या कर दी थी। सनसनीखेज हत्याकांड के बाद उसके शव को बोरी में भरकर गिट्टी खदान के गड्ढे में फेंक दिया था।

Raipur News: बोरी में लाश खुलासा, लड़की बनी मर्डर का कारण, दो युवकों ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से की हत्या, पहचान छुपाने चेहरे पर पत्थर पटका...
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्री स्थित गिट्टी खदान में मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। साथ ही हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने ही मिलकर अपने ही साथी की चाकू व पत्थर पटकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने से पहले तीनों ने खदान के पास बैठकर शराब पी थी। इस दौरान लड़की को लेकर विवाद हुआ और फिर मृतक की बेरहमी से हत्या कर शव को बोरी में भरकर गड्ढे में फेंक दिये थे।

लड़की विवाद बना हत्या का कारण

बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश मानिकपुर का गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। उसने कुछ दिनों पहले अपनी प्रेमिका को साहेब दास मानिकपुरी की प्रेमिका बताकर लड़की के घर वालों से शिकायत की थी। आक्रोश में लड़की के परिजनों ने साहेब दास मानिकपुरी की जमकर पिटाई कर दी थी।

इस बात से दुखी साहेब दास ने दिनेश मानिकपुरी से बदला लेने की ठानी। दिनेश को मजा चखाने के लिए साहेब दास ने अपने दोस्त सोहन उर्फ पिंटू की मदद ली। दोनों मिलकर 20 जुलाई की शाम दिनेश माणिकपुर को शराब पीने के लिए राखी क्षेत्र के गिट्टी खदान में बुलाये। यहां पर तीनों ने जमकर शराब पी।

नशा चढ़ने के बाद साहेब दास मानिकपुरी का गुस्सा और तेज हो गया। साहेब ने दिनेश से पूछा कि तुमने मुझे क्यों फसाया, अपनी प्रेमिका को मेरी प्रेमिका बताकर मुझे मार क्यों खिलाया। इस सवाल पर वो हसने लगा, जिसके बाद साहेब ने अपने दोस्त पिंटू के साथ मिलकर दिनेश माणिकपुर की बेरहमी से पिटाई करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ हमला किये। दिनेश जब अधमरा होकर जमीन पर गिरा तो आरोपियों ने उसकी पहचान छुपाने के लिए पत्थर से उसके चेहरे और सिर पर वार कर हत्या कर दिए।

हत्या के बाद शव को बोरी में भरकर पानी से भरे खदान के गडढे में फ़ेंक दिया था। इधर, मृतक के परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत मंदिर हसौद थाने में 23 जुलाई को दर्ज कराई थी।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, 24. जुलाई को थाना राखी क्षेत्र के ग्राम बेन्द्री स्थित गिट्टी खदान के डबरी में एक व्यक्ति का शव बोरी में मिला था। घटना की सूचना मिलते ही एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। शव काफी सड़ चुका था। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे। थाना राखी ने हत्या का अपराध दर्ज कर घटना को गंभीरता से लिया और मामले की जाँच शुरू की।

पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर मृतक की पहचान करने के लिए गुम इंसान की जानकारी ली गई। मृतक के हुलिये, कपड़े से उसकी पहचान थाना मंदिर हसौद में दर्ज गुम इंसान दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल 20 वर्ष निवासी कायाबांधा मंदिर हसौद के रूप में की गई।

कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताई सच्चाई

टीम के सदस्यों द्वारा मृतक के परिजन व उसके साथियों सहित गांव के लोगों से पूछताछ की। साथ ही मुखबीर भी लगाये गए थे। तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल को अंतिम बार गांव के ही साहेब दास मानिकपुरी, सोहन उर्फ पिंटू के साथ एक्टिवा वाहन में देखा गया था। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा साहेब दास मानिकपुरी व सोहन उर्फ पिंटू को पकड़ा।

दोनों से पूछताछ करने पर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह कर रहे थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या करना कबूल किये।

तीनों बचपन के दोस्त

आरोपियों ने बताया कि मृतक भी उन्ही के गांव का निवासी था और तीनों बचपन के दोस्त थे। घटना वाले दिन तीनों गिट्टी खदान पास बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान मृतक एवं आरोपियों के मध्य गांव की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध को लेकर विवाद हुआ। उसी दौरान दोनों आरोपी अपने पास रखें चाकू से दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल के गले एवं पेट में चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दिये। पहचान व साक्ष्य छिपाने की नियत से पास पडे़ पत्थर को मृतक के सिर चेहरे में पटक दिये और उसके शव को बोरी में भरकर उसमें पत्थर डालकर गिट्टी खदान के पानी भरे डबरी में फेंक दिये थे।

दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित एक्टिवा वाहन एवं मोबाइल फोन को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. का अपराध कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

01. साहेब दास मानिकपुरी पिता नरेन्द्र दास मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी कायाबांधा थाना मंदिर हसौद रायपुर।

02. सोहन उर्फ पिंटू कंडरा पिता विनोद गेन्द्रे उम्र 25 साल निवासी कायाबंधा थाना मंदिर हसौद रायपुर।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story