Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: बर्थडे बॉय समेत पांच गिरफ्तार...बीच सड़क पर केक काटकर मनाया जन्मदिन...VIDEO वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन

Bich Sadak Par Manaya Janmdin: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवकों को बीच सड़क पर केक काटकर जन्मदिन (Bich Sadak Par Manaya Janmdin) मनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से एक कार को भी जब्त किया है।

Raipur News: बर्थडे बॉय समेत पांच गिरफ्तार...बीच सड़क पर केक काटकर मनाया जन्मदिन...VIDEO वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन
X
By Chitrsen Sahu

Bich Sadak Par Manaya Janmdin: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवकों को बीच सड़क पर केक काटकर जन्मदिन (Bich Sadak Par Manaya Janmdin) मनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से एक कार को भी जब्त किया है।

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

यह पूरा मामला गुढियारी थाना क्षेत्र का है। यहां कुछ युवकों ने बीच सड़क पर कार खड़ी कर जन्मदिन मनाया और जमकर आतिशबाजी की। जिसके कराण यातयात बाधित हुई। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए पांच युवक को गिरफ्तार भी कर लिया। इसके अलावा उन्होंने जिस कार पर केक को रखकर काटा था उस कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

बीच सड़क पर केक काटकर मनाया जन्मदिन

इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली कि 10 दिसंबर की रात 12 बजे भारत माता चौक के पास युवकों ने कार खड़ी कर न सिर्फ यातायात को प्रभावित किया, बल्कि आतिशबाजी करते हुए केक काटकर जन्मदिन भी मनाया। इसके बाद जमकर हुड़दंग भी मचाया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इन पांच आरोपी को किया गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें राकेश उर्फ मोनू डोगरे, संजय यादव, करन सिंह उर्फ बन्टी मेरावी, प्रमोद टण्डन और सौरभ सिंह उर्फ गोलू शामिल है। साथ ही पुलिस ने जिस कार पर केक को रखकर काटा था उस कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने लोगों से की अपील

इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक सड़कों पर आतिशबाजी कर, केक काटकर जन्मोत्सव मनाकर यातायात बाधित करने से सड़क के उपयोगकर्ता नागरिकों को परेशानी होती है। सड़क दुर्घटना में लगातार युवा वर्ग प्रभावित हो रहे हैं वाहन चालन के दौरान स्टंटबाजी कर अपनी व दूसरों की जान जोखिम में ना डालें, यह कानूनन अपराध है, ऐसा करने से बच्चे अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

Next Story