Raipur News: 16 साल की लड़की ने प्रेमी का किया मर्डर, लाॅज के कमरे में धारदार हथियार से गले में वार कर उतारा मौत के घाट...
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लाॅज में हत्या करने वाली नाबालिग बालिका को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लाॅज में हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाली नाबालिग बालिका को हिरासत में लिया गया है। 16 वर्षीय बालिका अपने प्रेमी की हत्या कर लाॅज के कमरे को बाहर से लाॅक कर घर चले गई थी। पुलिस नाबालिग बालिका से हत्याकांड के संबंध में पूछताछ कर रही है। घटना गंज थाना क्षेत्र के एवन लाॅज की है। मृतक की पहचान मोहम्मद सद्दाम निवासी एमएस इंजीनियरिंग अभनपुर के रूप में की गई। मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था।
सद्दाम दो दिन पहले ही 16 वर्षीय प्रेमिका के साथ एवन लाॅज में आया था। दोनों ने एक रूम भी बुक कराया था। नाबालिग बालिका बिलासपुर के कोनी क्षेत्र की रहने वाली है। नाबालिग अपनी मां के साथ कोनी थाना पहुंचकर हत्या की जानकारी दी थी। बिलासपुर पुलिस ने रायपुर पुलिस से संपर्क किया और इसकी सूचना दी।
गंज पुलिस आज शाम एवन लाॅज के कमरे में पहुंची तो कमरा लाॅक मिला। लाॅज के कर्मचारियों ने कमरा खोला तो सद्दाम का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। मृतक के गले पर धारदार हथियार के निशान थे।
रायपुर पुलिस ने बालिका को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो पता चला कि 27 सितंबर को नाबालिग अपने प्रेमी सद्दाम के साथ लाॅज पहुंची थी। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और नाबालिग ने धारदार हथियार से हमला कर प्रेमी की हत्या कर दी।
हत्या के बाद लाॅज के कमरे को बाहर से बंद कर अपने घर बिलासपुर चले गई थी। साथ ही मृतक के मोबाइल को भी अपने पास रख ली थी। कमरे की चाबी को रेलवे ट्रैक पर फेंक दी थी।
बिलासपुर पहुंचकर नाबालिग ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी और फिर दोनों कोनी थाना पहुंचकर इसकी सूचना कोनी पुलिस को दी। रायपुर पुलिस नाबालिग के कब्जे से मोबाइल जब्त कर लिया है। साथ ही मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी जा रही है। फिलहाल नाबालिग से पूछताछ जारी है।
