Raipur Murder News: राजधानी में हाफ मर्डर: पटाखे फोड़ने को लेकर हुआ विवाद, 5 लोगों ने 2 युवकों को मारा चाकू
Raipur Me Hua Half Murder: रायपुर: छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी हुई है। इस चाकूबाजी में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

Raipur Murder News
Raipur Me Hua Half Murder: रायपुर: छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी हुई है। इस चाकूबाजी में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
पटाखे फोड़ने को लेकर शुरु हुआ विवाद
यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। संजू दीढ़ी ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने दोस्त मुकेश साहू के साथ 19 अक्टूबर को शितला तालाब के पास पटाखे फोड़ रहा था, तो करण निषाद ने दूर जाकर पटाखे फोड़ने को कहा और उनके साथ गाली-गलौज की। इस दौरान संजू के दो भाई बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपी उन्हें बाद में देख लेने की बात कहकर चले गया।
चाकू से हमला कर दोनों आरोपी हुए फरार
रात साढ़े 11 बजे जब संजू दीढ़ी अपने दोस्त मुकेश के साथ किराना स्टोर्स के पास खड़ा था, तो आरोपी करण निषाद अपने 4 दोस्तों जयंत, करण , राकेश और भूपेंद्र के साथ वहां आया और दोनों के साथ गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया। इस चाकूबाजी में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए और आरोपी मौके से फरार हो गए। पास में मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
डॉक्टर ने संजू को इलाज के बाद अस्पताल से छट्टी दे दी है। वहीं मुकेश का इलाज अस्पताल में जारी है। संजू की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए चार आरोपी जयंत, करण , राकेश और भूपेंद्र निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरु कर दी है।
