Raipur Murder News: रायपुर में मर्डर का खुलासा...लूटपाट का विरोध करने पर मारा चाकू, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raipur Me Chaku Markar Hatya: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या (Raipur Me Chaku Markar Hatya) की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने लूटपाट के दौरान हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। उनके कब्जे से चाकू और बाइक बरामद की गई है।

Raipur Murder New
Raipur Me Chaku Markar Hatya: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या (Raipur Me Chaku Markar Hatya) की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने लूटपाट के दौरान हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। उनके कब्जे से चाकू और बाइक बरामद की गई है।
हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
यह पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के दौरान युवक को चाकू मार दिया था। इस चाकूबाजी में युवक की मौत हो गई थी। वहीं हत्या की घटना को अंजाम देकर तीनों आरोपी फरार हो गए थे।
शराब दुकान के पास मिली थी लाश
जानकारी के मुताबिक, 7 जनवरी की रात 2 बजे के आसपास फाफाडीह शराब दुकान के पास बाइक सवार तीन युवक अमर लोहर नाम के एक युवक को चाकू मारकर फरार हो गए थे। जिसे डायल 112 की टीम ने खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया था। 8 जनवरी की सुबह उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
लूटपाट का विरोध करने पर मारा था चाकू
पुलिस ने पुराने रिकॉर्ड खंगालते हुए और सीसीटीवी खंगालते हुए तीनों आरोपियों वंश पाठक , आलोक यादव और सागर दास मानिकपुरी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। आरोपियों ने बताया कि 7 जनवरी की रात वे तीनों एक ही बाइक पर घुम रहे थे। फाफाडीह शराब दुकान के पास जब उन्होंने युवक को अकेला बैठा देखा, तो उन्होंने उसका मोबाइल लूट लिया और विरोध करने पर वंश ने चाकू मार दिया था। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए थे।
कब्जे से चाकू, बाइक और लूट का मोबाइल बरामद
इधर पुलिस ने तीनों आरोपियों का बयान दर्ज कराने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों में पंडरी स्थित शीतला मंदिर के पास रहने वाला वंश पाठक, गंज थाना क्षेत्र के भाटापारा में रहने वाला आलोक यादव और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर में रहने वाला सागर दास शामिल है। तीनों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल होने वाला चाकू, बाइक और लूट का मोबाइल बरामद किया गया।
