Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: टूल बॉक्स के अंदर गांजा-अफीम की तस्करी, रायपुर में बेचते पकड़ाया एक आरोपी...

CG NEWS: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस (Raipur Police) की ओर से नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने गांजा, अफीम और प्रतिबंधित टेबलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा, अफीम और प्रतिबंधित टेबलेट जब्त किया गया है।

टूल बॉक्स के अंदर गांजा-अफीम की तस्करी, रायपुर में बेचते पकड़ाया एक आरोपी...
X
By Chitrsen Sahu

CG NEWS: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस (Raipur Police) की ओर से नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने गांजा, अफीम और प्रतिबंधित टेबलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा, अफीम और प्रतिबंधित टेबलेट जब्त किया गया है।





मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

बता दें कि रायपुर रेंज IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश पर नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 1 अगस्त को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पंडरी थाना क्षेत्र के मोवा में स्पोर्ट्स बेडमिन्टन एरीना के सामने एक व्यक्ति छोटा हाथी गाड़ी में गांजा रखा है, जिसे बेचने के लिए वह ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के बाद एक्शन लेते हुए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम और पंडरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा और उसकी तलाशी लेने पर गाड़ी में टूल बॉक्स के अंदर से छोटे-छोटे पैकेट में गांजा बरामद किया गया।

आरोपी के बेटे की तलाश जारी

आरोपी रमेश पेशवानी ने बताया कि उसका बेटा गांजा, टेबलेट और अफीन बेचने के लिए लाता है, जिसे वो दोनों मिलकर बेचते हैं। इसके साथ ही आरोपी ने बताया कि वह घर में गांजा, टेबलेट, और अफीम को छिपाकर रखा है। जहां दबिश देकर टीम ने 1.172 किलोग्राम गांजा, 100 नग प्रतिबंधिक नाईट्रोजेपम टेबलेट, 0.286 ग्राम अफीण और छोटा हाथी गाड़ी के सात ही मोबाइल को भी जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7,50,000 रुपए बताई जा रही है। वहीं इस मामले में उसका बेटा फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।


Next Story