Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Journalists Assaulted: पत्रकारों से मारपीट, पुलिस ने आरोपी बाउंसरों का सिर मुंडवाया, निकाला जुलूस, देखें वीडियो....

Raipur Journalists Assaulted: मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से मारपीट और दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी बाउंसरों का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान आरोपी बाउंसर शर्म से सिर झुकाए नजर आये।

Raipur Journalists Assaulted: पत्रकारों से मारपीट, पुलिस ने आरोपी बाउंसरों का सिर मुंडवाया, निकाला जुलूस, देखें वीडियो....
X
By Sandeep Kumar

Raipur Journalists Assaulted: रायपुर। अंबेडकर अस्पताल में बीती रात करवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से मारपीट करने वाले बाउंसर को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। गिरफ्तार आरोपियों में बाउंसर एजेंसी का संचालक वसीम बाबू, सुरज राजपूत, मोहन राव गौरी एवं जतीन शामिल है। पुलिस ने चारों आरोपियों को रविवार की रात गिरफ्तार कर आज दोपहर मौदहापारा थाना से रायपुर कोर्ट तक जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी बाउंसर शर्म से मीडिया के कैमरों से बचते और सिर झुकाए नजर आये।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, रायपुर में हुई चाकूबाजी की घटना को लेकर मीडियाकर्मी कवरेज करने के लिए मेकाहारा अस्पताल रविवार की रात पहुंचे थे। इस दौरान वहां तैनात बाउंसर मीडियाकर्मियों को रोकते हुये उनसे मारपीट और धक्का-मुक्की करने लगे। इतना ही नहीं गोली मारने की धमकी भी दिए। मीडियाकर्मियों से मारपीट की सूचना के बाद रात में ही आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर दिया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकार सीएम हाउस के गेट के बाहर धरने पर बैठ गये।

इधर, रात में ही मीडियाकर्मियों से बात करने के लिए अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डाॅ संतोष सोनकर दौड़े-भागे सीएम हाउस गेट के पास पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से मारपीट की घटना को लेकर माफी मांगी।

वहीँ, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से देर रात स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फोन पर बात की। साथ ही घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को मिट्टी में मिला देने की बात कही।

रायपुर पुलिस ने भी देर रात इस मामले में बाउंसर एजेंसी के संचालक वसीम बाबू समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया। आज दोपहर सभी आरोपियों का जुलूस निकाला गया। नीचे देखें वीडियो



Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story