Raipur Crime: शराब दुकान के कर्मचारियों का अपहरण, दो गाड़ियों में आये आरोपियों ने दुकान में घुसकर चार कर्मचारियों को किया अगवा, फिर...
Raipur Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब दुकान के कर्मचारियों के अपहरण का मामला सामने आया है। हालांकि अभी तक इसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शराब दुकान के कर्मचारियों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Raipur Crime: रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीती रात दो गाड़ियों में पहुंचे आरोपियों ने शराब दुकान के अंदर घुसकर चार कर्मचारियों का अपहरण कर लिया था, लेकिन कुछ देर बार सभी को छोड़ दिया गया। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंची और मामले में कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक घटना के संबंध में शराब दुकान के कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
जानिए पूरा मामला
घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र की है। गांव में अंग्रजी शराब की दुकान है। 14 जनवरी की देर शाम दो स्काॅर्पियों में बदमाश आये, सभी अपने हाथ में डंडा-लाठी पकड़े हुये थे। इस दौरान आरोपी सीधे शराब दुकान में घुसे और वहां मौजूद चार कर्मचारियों से मारपीट करते हुये उन्हें अपने साथ जबरदस्ती उठा ले गये।
कर्मचारियों के अपहरण की सूचना जैसे ही फैली तो आरोपियों ने सभी कर्मचारियों को छोड़ दिया। इधर, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और कर्मचारियों से पूछताछ की गई, लेकिन शराब दुकान के कर्मचारियों ने घटना के संबंध में कुछ भी नहीं बताया और ना ही इसकी शिकायत दर्ज कराई।
बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद चंदा वसूली से जुड़ा है। कुछ दिनों पहले तिल्दा क्षेत्र में एक कार्यक्रम था। कुछ लोग चंदा उगाही के लिए शराब दुकान के कर्मचारियों से संपर्क किये थे, लेकिन उन्हें चंदा नहीं मिला। इसी बात को लेकर आरोपियों ने शराब दुकान के कर्मचारियों का अपहरण कर लिया था।
फिलहाल इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। वहीं, मामले में तिल्दा पुलिस के द्वारा जांच कार्रवाई की जा रही है। साथ ही शराब दुकान के कर्मचारियों से घटना के संबंध में पूछताछ जारी है।
