Raipur Crime: राजधानी में एक और हत्या, फावड़े से मारकर नाले में फेंका शव, पुलिस जांच में जुटी
Raipur Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में एक युवक की हत्या कर लाश को नाले में फेंक दिया गया। युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि नशेड़ी था।

crime
Raipur Crime: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार हत्या की घटनाएं सामने आ रही है। बीती रात मंदिर हसौद क्षेत्र के पेट्रोल पंप में हुई कर्मचारी की हत्या की घटना के बाद खमतराई से मर्डर की दूसरी वारदात सामने आई है। आरोपी ने फावड़े से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। मोहल्ले वालों ने आज दोपहर शव को नाले में देखा तब जाकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच जारी है।
जानिए घटनाक्रम
मृतक का नाम धन्नू उर्फ घनेश साहू गोवर्धन नगर खमतराई का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक धन्नू साहू शराब का आदि था और मोहल्ले में छोटी-मोटी चोरिया करता रहता था।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बुधवार की शाम को मृतक को देखा गया था। आज दोपहर को उसकी लाश शुभाष डेयरी के सामने नाले में पड़े मिली। शव के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले है। पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपी ने विवाद के बाद फावड़े से हमला कर हत्या कर दी और फिर शव को नाले में फेंक दिया।
फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल हत्या करने वाला आरोपी कौन था और उसने घटना को क्यों अंजाम दिया। इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फावड़ा मारकर हत्या की गई। हत्या का कारण क्या था। इसकी जांच की जा रही है।
