Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime News: महिला डॉक्टर से डिजिटल ठगी...मोबाइल चोरी कर खाते से निकाले लाखों रुपए, जानिए आरोपियों ने किस तरह दिया घटना को अंजाम

Mahila Doctor Se Digital Thagi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला डॉक्टर चोरी और फिर ठगी की शिकार हुई है। आरोपी ने महिला डॉक्टर का मोबाइल चोरी कर खाते से लाखों रुपए की ठगी की है, जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है।

Raipur Crime News: महिला डॉक्टर से डिजिटल ठगी...मोबाइल चोरी कर खाते से निकाले लाखों रुपए, जानिए आरोपियों ने किस तरह दिया घटना को अंजाम
X
By Chitrsen Sahu

Mahila Doctor Se Digital Thagi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला डॉक्टर से UPI के जरिए डिजिटल ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आरोपी ने डॉक्टर का मोबाइल चोरी कर उनके खाते से 2 लाख से ज्यादा रुपए निकाल लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है।

मोबाइल चोरी कर खाते से निकाल लिए पैसे

आजाद चौक थाना क्षेत्र में चोर ने महिला डॉक्टर का मोबाइल चोरी कर लिया। इतना ही नहीं इसके बाद उसके खाते से UPI के जरिए 2 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली। महिला डॉक्टर ने जब उसी नंबर का डुप्लीकेट सिम चालू किया, तो खाते से पैसे डेबिट का मैसेज आने पर इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की।

13 जनवरी को बैग से चोरी हुआ मोबाइल

चोरी और ठगी की शिकार हुई पीड़िता का नाम डॉ निधि ग्वालरे है, जो कि समता कॉलोनी की रहने वाली है और नवा रायपुर स्थित संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भवन में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है। 13 जनवरी की सुबह वह दिल्ली से समता एक्सप्रेस में रायपुर पहुंची और फिर जब वह ऑटो लेकर घर पहुंची, तो पता चला कि किसी ने बैग से मोबाइल चोरी कर लिया है।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद डॉक्टर ने थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई और फिर कुछ दिन बाद नया मोबाइल लेकर उसी नंबर का डुप्लीकेट सिम चालू कराया, तो मोबाइल पर 5 हजार कटने का मैसेज आया। इसके बाद उन्होंने इसकी बैंक में जांच पड़ताल की, तो पता चला कि किसी ने 13 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक UPI के जरिए उनके खाते से 2 लाख 26 हजार 562 रुपए निकाल लिए हैं, जिसके बाद डॉक्टर ने ठगी की भी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 1.28 करोड़ की ठगी

बता दें कि इससे पहले रायपुर से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 1.28 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया था। ठग ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर रिटायर्ड वेटनरी डाॅक्टर स्वपन कुमार सेन को पहले डिजिटल अरेस्ट किया, फिर जेल जाने की धमकी देकर अलग-अलग खातों में रूपये मंगवाकर करीब 1.22 करोड़ की ठगी की। रिटायर्ड डाॅक्टर्स को जब खुद के साथ ठगी की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत विधानसभा थाने में दर्ज कराई। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच में जुट गई है।

Next Story