Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime News: रोहित तोमर की पत्नी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में खुलासा, फरारी के दौरान संपर्क में रहा आरोपी

Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चर्चित सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग में फरार आरोपी रोहित तोमर की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस भावना तोमर से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है।

Raipur Crime News: रोहित तोमर की पत्नी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में खुलासा, फरारी के दौरान संपर्क में रहा आरोपी
X
By Sandeep Kumar

Raipur Crime News: रायपुर। राजधानी रायपुर के हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दोनों भाई लम्बे समय से फरार चल रहे है। दोनों के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना समेत राजधानी के कई थानों में सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, मारपीट और धमकी समेत कई अपराध दर्ज है। इन सब के बीच पुरानी बस्ती पुलिस ने रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि फरारी के दौरान रोहित तोमर अपनी पत्नी के संपर्क में था। पुलिस पूछताछ में भावना तोमर ने पति रोहित तोमर के बारे में कई आहम जानकारी दी हैं। फिलहाल पुलिस मामले में भावना तोमर से पूछताछ कर रही है। संभावनाएं जताई जा रही है कि पूछताछ के बाद बड़ी कार्रवाई पुलिस कर सकती है।

दरअसल, रायपुर पुलिस की टीम द्वारा फरार आरोपी तोमर बंधुओं की लगातार तलाशी कर रही है। साथ ही उनके अन्य सहयोगियों के संबंध में भी जानकारी जुटाकर उन पर भी लगातार शिकंजा कस रही है। इसी तरह 15 जून को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को तोमर बंधुओं के सहयोगी बंटी सहारे एवं जितेंद्र देवांगन उर्फ़ मोनू के बारे में जानकारी मिली। दोनों आरोपी ब्याज के काम की देख-रेख करते थे। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बंटी सहारे एवं जितेंद्र देवांगन उर्फ़ मोनू की तलाश करते हुये दोनों को पकड़ा गया।

पूछताछ में बंटी सहारे ने बताया कि पिछले दो वर्षों से रोहित तोमर, वीरेन्द्र तोमर एवं दिव्यांश के कहने पर उनके लिये ब्याज वसूली मैनेजर का काम करता था। मोबाईल में विस्टों फाइनेंस के नाम से ग्रुप बनाया गया है, जिसमें ब्याज की वसूली होती थी और पूरा लेखा जोखा इसी के द्वारा संचालित किया जाता था। जो व्यक्ति ब्याज नहीं देता था उसको तोमर बंधुओं द्वारा धमकी दी जाती थी।

आरोपी बंटी सहारे एवं जितेंद्र देवांगन उर्फ़ मोनू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में दर्ज अपराध क्रमांक 230/25 धारा 308(2), 111(1) भा०न्या०स०, छत्तीसगढ़ ऋणीयों का संरक्षण अधिनियम में कार्रवाई की गई।

वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह गिरफ्तार

पिछले दिनों वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से बदसलूकी, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में रायपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की थी।

दोनों भाई के खिलाफ शिकायत

दरअसल, जयदीप, मनीष, नासिर ने पुरानी बस्ती थाने में रोहित तोमर, वीरेन्द्र तोमर व उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ितों ने शिकायत में बताया था कि तोमर भाइयों के द्वारा पैसे उधार देकर उनसे कोरे कागज, चेक और स्टाम्प में हस्ताक्षर करवा लिया गया था और उनसे ब्याज के नाम पर अधिक पैसे वसूले थे। साथ ही डरा धमका कर उनकी जमीन को अपने नाम से रजिस्ट्रेशन करवा लिए थे।

इस शिकायत के बाद पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने धारा 308, 111, छत्तीसगढ़ ऋणीयों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। एसएसपी लाल उमेद ने शिकायत को गंभीरता से लिया और कोर्ट से सर्च वारंट लेकर मंगलवार की रात तोमर भाइयों के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस को बेहिसाब अवैध संपत्ति जब्त की। साथ ही पुरानी बस्ती थाना के प्रकरण में आरोपी दिव्यांश तोमर 25 साल को सांई विला भाठागांव से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाशी की जा रही है। पुलिस ने वीरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ अलग से आर्म्स एक्ट के तहत अपराध भी दर्ज किया गया है।

जानिए कैसे बना अंडा ठेला लगाने वाला करोडपति

तोमर भाई एक समय में टिकरापारा इलाके में अंडे का ठेला लगाया करते थे। उस समय तोमर का परिवार किराए के घर में रहता था। धीरे-धीरे दोनों भाई ने सूदखोरी का काम शुरू किया और फिर इस काम में ये लोग इतने आगे निकले कि करोड़ों की संपति बना ली। दोनों भाई के नाम पर आज करोड़ो की संपति है। इतना ही नहीं कभी किराए के मकान में रहने वाले तोमर ब्रदर्स के पास भांटागांव में 5 हजार वर्गफीट में बना एक आलीशान बंगला, लग्जरी गाड़ियां भी है। दोनों भाइयों के खिलाफ चाकूबाजी, फायरिंग, सूदखोरी समेत कई अपराध दर्ज है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story