Raipur Crime News:रायपुर पुलिस की छापेमारी, 44.30 लाख का अवैध डीजल-पेट्रोल जब्त, 9 गिरफ्तार, यार्ड का संचालक फरार...
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस ने अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल संग्रहित कर बेचने वाले नौ आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है।

Raipur Crime News: रायपुर। रायपुर पुलिस ने यार्ड में अवैध डीजल-पेट्रोल संग्रहित कर रखने वाले 9 आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी डीजल-पेट्रोल को बेचने के लिए जमा करके रख हुए थे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान दोनों यार्ड के संचालक फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। साथ ही घटना में प्रयुक्त टैंकर वाहनों को भी जब्त किया गया है।
दरअसल, 1 अक्टूबर को सूचना मिली कि थाना विधानसभा क्षेत्र रिंग रोड नंबर 3 टेकारी चौक स्थित एक यार्ड में कुछ व्यक्ति ट्रक एवं ड्रम में डीजल-पेट्रोल को अवैध रूप से संग्रह कर बिक्री हेतु रखें है। इस सूचना पर एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने रेंज साइबर थाना व विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर रेड कार्रवाई के निर्देश दिए।
रेड कार्रवाई के दौरान यार्ड में 5 व्यक्ति मिले, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम रवि यादव, नीरज नेताम उर्फ दउवाराम, शेख कलीमुद्दीन, शैलेन्द्र कुमार उर्फ बिहारी एवं राज पटेल होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा यार्ड को चेक करने पर टैंकर वाहन में डीजल/पेट्रोल और अलग-अलग ड्रम में भी पाया गया। पुलिस द्वारा ज्वलनशील तरल पदार्थ को रखने के संबंध में व्यक्तियों से लायसेंस या वैध दस्तावेज पेश करने को कहा। आरोपियों द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए और टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास करते रहे।
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी रवि यादव, नीरज नेताम उर्फ दउवाराम, शेख कलीमुद्दीन, शैलेन्द्र कुमार उर्फ बिहारी एवं राज पटेल को गिरफ्तार कर निशानदेही पर कब्जे से ट्रक टैंकर व अलग-अलग ड्रम में रखे कुल 15,300 लीटर पेट्रोल तथा 31,000 लीटर डीजल कीमत लगभग 42,90,000 लाख और घटना में प्रयुक्त ट्रक टैंकर क्रमांक सीजी 10 एएफ 0113, सीजी 04 पीआर 7421 एवं सीजी 04 पीटी 8504, एक नग चाडी एवं 02 नग प्लास्टिक पाईप जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 492/25 धारा 287 बी.एन.एस तथा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विधानसभा रिंग रोड नंबर 3 पिरदा चौक स्थित सूरज शाह के यार्ड में रेड कार्रवाई कर आरोपी अखिलेश चौबे, नीरज कुमार, अरविंद गोड एवं रोहित सरोज को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर अवैध रूप से संग्रह कर रखे 1,500 लीटर डीजल तथा 40 लीटर पेट्रोल कीमती 1,40,000 रूपये व ट्रक टैंकर क्रमांक सी जी 10 बी यू 2417, 1 नग चाडी एवं 2 नग प्लास्टिक पाईप जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 493/25 धारा 287 बी.एन.एस तथा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। दोनों प्रकरणों में आरोपी यार्ड संचालक फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी
01. रवि यादव पिता सूर्यभान यादव उम्र 25 साल निवासी चकनेवापुर थाना रामपुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश।
02. नीरज नेताम उर्फ दउवाराम पिता गणेश राम नेताम उम्र 36 साल निवासी टेडहाधौरा बस्ती पारा मुंगेली थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली।
03. शेख कलीमुद्दीन पिता शेख शहमुद्दीन उम्र 47 साल निवासी ग्राम पचेडा थाना विधानसभा जिला रायपुर।
04. शैलेन्द्र कुमार उर्फ बिहारी पिता स्वरूप लाल उम्र 40 साल निवासी साउथ पटेल नगर बालापर ईस्लामपुर थाना ईस्लामपुर जिला नालंदा बिहार। हाल पता - शास्त्री चौक कैम्प 01 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग।
05. राज पटेल पिता टोमन लाल पटेल उम्र्र 20 साल निवासी बस्तीपारा मंदिर हसौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
गिरफ्तार आरोपी (अपराध क्रमांक 493/25 के प्रकरण में)
01. अखिलेश चौबे पिता स्व. गुलाब चौबे उम्र 38 साल निवासी ग्राम घोरठ थाना सिदारी जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश। हाल पता - ग्राम पिरदा चौक, रिंग रोड नंबर 03 थाना विधानसभा रायपुर।
02. नीरज कुमार पिता राम उजागीर गौतम उम्र 23 साल निवासी उडिया सरपट्टा थाना चांदा जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश। हाल पता - ग्राम गुजरा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
03. अरविंद गोड पिता पन्ना लाल गोड उम्र 38 साल निवासी ग्राम सेदर थाना अवराई जिला भदोही। हाल पता - ग्राम नवागांव थाना मंदिर हसौद रायपुर।
04. रोहित सरोज पिता रमा शंकर उम्र 24 साल निवासी ग्राम सेउर थाना अवराई जिला भदोही। हाल पता - ग्राम नवागांव थाना मंदिर हसौद रायपुर।
