Raipur Crime News: रायपुर पुलिस के इंस्टाग्राम ID में अश्लील वीडियो पोस्ट, जब किरकिरी हुई तो आनन-फानन में हटाया गया...
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर पुलिस के इंस्टाग्राम पोस्ट से किसी ने अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। इस बात की जानकारी जब हुई तो आनन-फानन में वीडियो को हटाया गया।

Raipur Crime News: रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस के इंस्टाग्राम के एक पोस्ट से उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट पर किसी ने अश्लील वीडियो शेयर कर दिया। वीडियो भी ऐसा वैसा नहीं घोर आपत्तिजनक वाला वीडियो...
इधर जैसे ही वीडियो रायपुर पुलिस के इंस्टाग्राम आईडी पेज पर शेयर हुआ, लोग इसका स्क्रीन शाॅट लेकर मजाक बनाने लगे। रायपुर पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो वीडियो को तत्काल इंस्टाग्राम से हटाया गया। साथ ही रायपुर पुलिस ने दावा किया कि इंस्टाग्राम पेज को शरारती तत्व ने हैक कर लिया था।
अब ऐसे में ये सवाल यह उठ रहा है कि जब पुलिस का अकाउंट ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम आदमी का तो भगवान ही मालिक है।
फिलहाल अश्लील वीडियो को पेज से हटा दिया गया है और पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस की छवि खराब करने के लिए असामाजिक तत्वों ने ऐसा किया है।
इधर, सायबर पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
