Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime News: रायपुर में प्ले स्कूल में 3 साल की मासूम से हैवानियत, यूनिफॉर्म नहीं पहनने पर आया ने कमरे में किया बंद, दिवार पर पटका सिर

Aaya Ne Patka Bachi Ka Sir: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक प्ले स्कूल की आया ने 3 साल की बच्ची के सिर को दिवार से पटक दिया।

Raipur Crime News: रायपुर में प्ले स्कूल में 3 साल की मासूम से हैवानियत, यूनिफॉर्म नहीं पहनने पर आया ने कमरे में किया बंद, दिवार पर पटका सिर
X
By Chitrsen Sahu

Aaya Ne Patka Bachi Ka Sir: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हैवानियत की हदें पार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां प्ले स्कूल की एक आया ने तीन साल की एक बच्ची के सिर को चौखट और दिवार पर पटक दिया, जिसके कारण मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भी आया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

प्ले स्कूल की आया पर गंभीर आरोप

यह पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र के मोहबा बाजार में स्थित फास्ट क्राई इंटेलाइटोटस प्री स्कूल और डे केयर का है। यहां की आया माधुरी पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। एक तो तीन साल की बच्ची का सिर चौखट और दिवाल पर पटक दिया। दूसरा उसपर बच्ची को क्लास रूम में बंद करने का आरोप लगा है। पुलिस ने भी शिकायत के बाद आया के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जानिए क्या है पूरा मामला

टाटीबंध में रहने वाली वकील अंकिता भार्गव ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 23 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन वह अपनी तीन साल की बेटी को स्कूल लेकर गई थी। सरस्वती पूजा के दौरान उसे खाना खिलाकर आया माधुरी को उसका मुंह साफ कराने को कहा था। वह उसकी बेटी को लेकर गई और लौटी, तो उसकी बेटी रो रही थी। रोने की वजह पूछने पर आया ने झूठ बोला कि हेयर बैंड गिरने के कारण वह रो रही है, लेकिन जब बच्ची ने दर्द के कारण अपने सिर की तरफ इशारा किया, तो उसका सिर सूजा हुआ था।

बच्ची को किया कमरे में बंद

इसके बाद अंकिता ने वहां लगे सीसीटीवी चेक किया, तो देखा कि आया बाथरूम से लौटते वक्त बच्ची को धक्का देकर दिवार से चिपकाते हुए निकली, जिससे उसका सिर दरवाजे के चौखट और दिवार से टकरा गया। अंकिता ने आगे की जांच की, तो उसे पता चला कि 19 जनवरी को स्कूल में ग्रांट स्टैंड प्रोंग्राम था, जिसके लिए बच्चों को 26 जनवरी के थीम पर तैयार होकर आना था। वहीं जब उसकी बेटी तैयार होकर नहीं पहुंची, तो उसे कमरे में बंद कर दिया था। इसके बाद अंकिता ने आया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Next Story