Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime News: रायपुर में शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़...पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, 3.40 लाख कैश के साथ भारी मात्रा में शराब जब्त

Sharab Ka Awaidh Karobar Ka Bhandafod: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ (Sharab Ka Awaidh Karobar Ka Bhandafod) करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 3 लाख से ज्यादा नगद और लाखों रुपए की शराब जब्त की गई है।

Raipur Crime News: रायपुर में शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़...पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, 3.40 लाख कैश के साथ भारी मात्रा में शराब जब्त
X

Raipur Crime News: रायपुर में शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

By Chitrsen Sahu

Sharab Ka Awaidh Karobar Ka Bhandafod: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ (Sharab Ka Awaidh Karobar Ka Bhandafod) करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 3 लाख से ज्यादा नगद और लाखों रुपए की शराब जब्त की गई है।

ऑपरेशन निश्चय के तहत बड़ी कामयाबी

यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है। बता दें कि राजधानी रायपुर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की ओर से ऑपरेशन निश्चय चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 3 लाख से ज्यादा नगद और लाखों रुपए की शराब जब्त की गई है।

पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपी को पकड़ा

इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने 15 जनवरी को ऑपरेशन निश्चय के तहत प्रभात टॉकीज के पीछे गंजपारा भट्टी क्षेत्र के पास चेकिंग की। तभी दो आरोपी सामान छुपाकर भागते हुए नजर आए, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। वहीं जब पुलिस ने उनकी तालाशी ली, तो उनके पास से बड़ी मात्रा में कैश के साथ ही अवैध देशी मशाला शराब भी जब्त की गई।

नगद सहित 4.38 लाख रुपए का सामान जब्त

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश साहू और गोपाल दास मानिकपुरी के रूप में की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 40 हजार 220 रुपए नगद, 238 पौवा देशी मसाला शराब और एक एक्टिवा जब्त की गई । नगद सहित जब्त शराब और एक्टिवा की कीमत 4 लाख 38 हजार रुपए आंकी गई है।

Next Story