Raipur Crime News: राजधानी में डेढ़ करोड़ के चांदी की लूट: कारोबारी को गन प्वाइंट पर किया बेहोश, फिर हाथ-पैर बांधकर...
Raipur Me Sarafa Karobari Se Loot: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां दो बदमाश एक सर्राफा कारोबारी के फ्लैट में घुसकर गन प्वाइंट पर डेढ़ करोड़ रुपए की चांदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Raipur Crime News
Raipur Me Sarafa Karobari Se Loot: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां दो बदमाश एक सर्राफा कारोबारी के फ्लैट में घुसकर गन प्वाइंट पर डेढ़ करोड़ रुपए की चांदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
इस तरह दिया पूरे वारदात को अंजाम
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां दो बदमाशों ने शनिवार तड़के सर्राफा कारोबारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने फ्लैट में घुसकर पहले कारोबारी के ऊपर गन तान दिया। इसके बाद उसे बेहोशी की दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद बदमाशों ने उसके हाथ-पैर भी बांध दिए और 86 किलो चांदी लेकर फरार हो गए।
कारोबारी को बेहोश कर बांधे हाथ-पैर
जानकारी के मुताबिक, आगरा का सर्राफा कारोबारी राहुल गोयल सदर बाजार स्थित राजधानी पैलेस में किराए के फ्लैट पर रहता है। शनिवार तड़के 4 बजे के आसपास दो बदमाश उसके घर पहुंचे और उसका नाम लेकर दरवाजा खोलने को कहा, कारोबारी ने जैसे ही दरवाजा खोला बदमाशों ने उसपर गन टिका दिया और उसे बेहोशी की दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसके हाथ पैर बांध दिए और 86 किलों चांदी लेकर फरार हो गए।
1 करोड़ 50 लाख के चांदी लेकर बदमाश फरार
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी से जो 86 किलो चांदी लूटे हैं उसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख है। वारदात के बाद बदमाश वहां लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी अपने साथ लेकर फरार हो गए। कारोबारी को जब शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास होश आया, तो उसने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर इस मामले की शिकायत की। पुलिस ने भी कारोबारी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
