Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime News: नए साल से पहले जुआरियों पर एक्शन...आधा दर्जन से ज्यादा जुआरी पकड़ाए, कब्जे से नगद सहित 12 लाख का सामान जब्त

Raipur Me Jua Khelte Juari Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए साल से पहले पुलिस की जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने 8 जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार (Raipur Me Jua Khelte Juari Giraftar) किया है, जिनके कब्जे से नगद सहित लाखों रूपए का सामान बरामद किया गया है।

Raipur Crime News: नए साल से पहले जुआरियों पर एक्शन...आधा दर्जन से ज्यादा जुआरी पकड़ाए, कब्जे से नगद सहित 12 लाख का सामान जब्त
X

Raipur Crime News

By Chitrsen Sahu

Raipur Me Jua Khelte Juari Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए साल से पहले पुलिस की जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने 8 जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार (Raipur Me Jua Khelte Juari Giraftar) किया है, जिनके कब्जे से नगद सहित लाखों रूपए का सामान बरामद किया गया है।

जुआ खेलते 8 जुआरी रंगे हाथ पकड़ाए

यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने जुआ-सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 8 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा है, जिनके कब्जे से नगद, कार और बाइक जब्त की गई है। जुआरियों के पास से जब्त नगद सहित सामान की कीमत 12 लाख रूपए आंकी गई है।

ACCU और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

दरअसल, एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम को 29 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खमतराई थाना क्षेत्र में गोंदपारा स्थित मारूति स्टील के पास कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम ने खमतराई पुलिस के साथ मिलकर छापेमार कार्रवाई की।

नगद सहित 12 लाख का सामान बरामद

एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट और खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने इस दौरान 8 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 75 हजार 500 नगद, 1 कार और 7 बाइक जब्त की गई, जिसकी कीमत 12 लाख रूपए आंकी गई है। फिलहाल एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट और खमतराई पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

कल 26 जुआरी चढ़े थे टीम के हत्थे

बता दें कि इससे पहले 28 दिसंबर को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट और पुलिस ने रायपुर के आरंग और मृजगहन थाना क्षेत्रों में दबिश देते हुए कुल 26 जुआरियों को गिरफ्तार किया था। इन जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने नगद के साथ ही 35 लाख से ज्यादा का सामान बरामद किया है। नए साल से पहले पुलिस की इस कार्रवाई से जुआ, सट्टा और अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Next Story