Raipur Crime News: रायपुर पुलिस की नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक, ड्राई डे पर धड़ल्ले से बेच रहे थे शराब, पकड़े गए आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी
Gantantra Diwas Par Sharab Bechte Taskar Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की ओर से नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ऑपरेशन निश्चय चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो कि ड्राई डे के दिन शराब बेच रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रुपए की शराब जब्त की है।

Gantantra Diwas Par Sharab Bechte Taskar Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की ओर से नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ऑपरेशन निश्चय चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो कि ड्राई डे के दिन शराब बेच रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रुपए की शराब जब्त की है।
15390 रुपए की शराब के साथ अनिकेत सोनी गिरफ्तार
पहला मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सुभाष नगर देवारपारा में दबिश देकर आरोपी अनिकेत सोनी को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से पुलिस ने पौवा और बियर सहित 58 शराब की बोतल और नगद जब्त की। पुलिस ने 6230 रुपए नगद के साथ 15390 रुपए की शराब जब्त की।
10640 रुपए की शराब के साथ सुभाष सोनकर गिरफ्तार
दूसरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी सुभाष सोनकर को पकड़ा है,जो कि शराब को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगदी 2240 सहित कुल मिलाकर 10640 रुपए की देशी शराब जब्त की है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
8100 रुपए की शराब के साथ राजेंद्र अहीर गिरफ्तार
तीसरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र की है। यहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक सूर्या विहार के पास शराब बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर राजेंद्र अहीर को गिरफ्तार कर लिया, जो कि मुंगेली जिले के बीजापुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से 8100 रुपए की अवैध देशी शराब बरामद की।
6,700 रुपए की शराब के साथ श्याम सोनी गिरफ्तार
चौथा मामला भी खमतराई थाना क्षेत्र कि है। यहां पुलिस ने RTO कार्यालय के सामने डेरपारा रावाभाठा के पास से श्याम सोनी उर्फ सुंदरु देवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से पुलिस ने 6 हजार 700 रुपए की देशी शराब जब्त की। इसी के साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
1.11 लाख की शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
पांचवां मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है। यहां एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनीट और खरोरा पुलिस ने तीन आरोपियों हालेश्वर कुमार साहू, चंद्रशेखर साहू और अजय धीवर को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपने चाचा मोहन साहू के ब्यारा में 1 लाख 11 हजार 360 रुपए का शराब छिपाकर रखा था और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। जिसे टीम ने जब्त कर लिया है। साथ ही 19 हजार नगद और एक स्कूटी भी बरामद की गई है।
